Crimeब्रेकिंग न्यूज़

सीबीआई ने इस्टेट आफिस के क्लर्क को 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

3.30 घंटे तक खंगाला दफ्तर, कई अहम दस्तावेज साथ ले गई टीम

चंडीगढ़। इस्टेट आफिस में तैनात एक क्लर्क को सीबीआई की टीम ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। क्लर्क का नाम संजीव कुमार है और वह कालोनी ब्रांच की अलाटमेंट विंग में तैनात था। सीबीआई ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। संजीव को रंगे हाथ पकड़ने के बाद सीबीआई टीम वहां से कई दस्तावेज भी अपने साथ लेकर गई है।
सूत्रों ने बताया कि संजीव कुमार क्लर्क के पद पर लंबे समय से कार्यरत है। वह नियमित कर्मचारी नहीं है। अनुबंध के आधार पर उसकी तैनाती की गई है। उसके पास लोगों को मकान अलाट करने से संबंधित फाइलें ही आती थी। एक व्यक्ति की फाइल को पास करने के लिए उसने एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीबीआई को दी। सीबीआई ने उसे 10 हजार रुपए देकर संजीव कुमार के पास भेज दिया। जैसे ही संजीव ने वह रुपए लिए तो सीबीआई टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ एक्ट-7 के तहत केस दर्ज कर लिया है। उसे मंगलवार सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

3:30 घंटे तक आफिस में रही टीम
सीबीआइ टीम ने जब संजीव कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया तो उसके आफिस की भी जांच की। करीब 8:00 बजे तक सीबीआइ की कार्रवाई चलती रही। जांच के बाद टीम कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने साथ लेकर गई है।

Related Articles

Back to top button