Crime
सपा सेंटर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार।
थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने सपा सेंटर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।*
*पुलिस टीम के द्वारा आरोपियों से चोरी की गई मोटरसाइकिल को किया बरामद।*
पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री वरुण सिंगला आईपीएस ने जिला पुलिस भिवानी को जिले में वाहन चोरी करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
सूर्यकांत निवासी पालुवास ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि पालुवास मोड पर एक सपा सेंटर के साइड में दिनांक 19.07.2023 की शाम को मोटरसाइकिल को खड़ा करके अपने दोस्तों के साथ गाड़ी में बैठकर कही गए थे। जो अगले दिन सुबह आने पर देखा तो चोर मोटरसाइकिल को स्पा सेंटर के बाहर से चोरी करके ले गए। जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना औद्योगिक क्षेत्र में दर्ज किया था।
दिनांक 10.08.2023 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी के उप निरीक्षक सुशील कुमार ने सपा सेंटर के बाहर से मोटरसाइकिल चोरी करने के मामले में दो आरोपियों को माननीय न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल करके गिरफ्तार किया है।
*गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोनू पुत्र राज सिंह निवासी बामला-2 जिला भिवानी व नवीन पुत्र जगदीश निवासी बामला-2 जिला भिवानी के रूप में हुई है।*
*जांच इकाई के द्वारा आरोपियों से सपा सेंटर के बाहर से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है।*
*आरोपियों को पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपियों को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।