बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशख्सियत

सैनी समाज की बेटी एवं ब्राह्मण समाज की बहु के साथ 36 बिरादरी : इंदु शर्मा

सैनी समाज ने पगड़ी पहना कहा इंदु 36 बिरादरी की चहेती ।
भिवानी l   हनुमान ढाणी में हुई एक जनसभा में आम आदमी प्रत्याशी इंदु शर्मा को सैनी समाज ने पगड़ी पहना कर कहा कि इंदु भिवानी में आज सबकी चहेती है। सैनी सभा   के प्रधान ओम प्रकाश सैनी,  राजेश दहिया, प्रताप सैनी, सुशील सैनी, लालचंद जांगड़ा, राधे श्याम सैनी, रतिपाल राजपूत, शेट्टी जांगड़ा, राजेश मास्टर आदि ने कहा कि इस बार भिवानी की बागडोर इंदु के हाथों में देकर भिवानी का चौतरफा विकास करवाना है। इंदु शर्मा ने कहा कि वो ओबीसी की बेटी और ब्राह्मण समाज की बहू है लेकिन उन्हें  जनसमर्थन पूरे शहर से मिल रहा है। इंदु शर्मा ने आज शहर के कई वार्डों एवं गांवों का दौरा किया और उनका हर जगह गर्मजोशी से फूलमालाओं से स्वागत किया गया। लोगों ने कहा कि बदलाव है करना संग इंदु शर्मा।इंदु शर्मा ने कहा कि मैं वोट विकास के नाम पर मांगती हूं जबकि कई लोग झूठे लालच एवं बहला फुसला कर वोट मांगते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार भिवानी में आम आदमी पार्टी को वोट पिछली कई बार की भूल को सुधारा जा सकता है। इंदु शर्मा ने कहा कि चुनाव के दौरान उन्हें शहर के चप्पे चप्पे तक जाने का मौका मिला और लोगों ने अपनी इतनी परेशानियां गिनाई की मैं सोचती हूं आखिर हमारे विधायक इतने दिनों से क्या कर रहे थे। इंदु शर्मा ने कहा कि आधे शहर में तो सुविधाओं की इतनी कमी हैं कि लगता ही नहीं ये भी भिवानी का ही एक हिस्सा है। इंदु शर्मा ने कहा कि गांव की बेटियों के लिए स्कूल कॉलेज तक बसों का विशेष प्रबंध किया जाएगा ताकि उन्हें पढ़ाई में कोई दिक्कत ना आए। ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलेजों एवं अस्पतालों  का भी निर्माण करवाया जायेगा। उन्होंने कहा कि यह सब आपके आशीर्वाद से 05 अक्तूबर को झाड़ू के निशान पर मोहर लगा के ही संभव होगा। इंदु शर्मा ने कहा सभी को साथ लेकर एवं भाईचारा बना कर भिवानी का विकास करवाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button