सेना भर्ती कार्यालय द्वारा रा.व.मा.वि. कायला में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
सूबेदर मेजर धर्मराज ने छात्र-छात्राओं को दी अग्विीर भर्ती से संबंधित जानकारियां
भिवानी, 20 नवंबर : जिला के गांव कायला स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेना भर्ती कार्यालय चरखी दादरी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं को दी सेना में अग्विीर भर्ती से संबंधित जानकारियों से अवगत करवाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि सूबेदर मेजर धर्मराज पहुंचे तथा अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्य सुखविंद्र सांगवान ने की। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सूबेदार मेजर धर्मराज ने कहा कि अग्निवीर योजना भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना में भर्ती की प्रक्रिया है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना युवाओं को देश सेवा, आत्मनिर्भरता और करियर विकास के अद्वितीय अवसर प्रदान करता है। यह योजना न केवल युवाओं को एक संगठित और अनुशासित जीवन जीने की प्रेरणा देती है, बल्कि उन्हें भविष्य के लिए तैयार करती है। उन्होंने कहा कि अग्निवीर को भविष्य में सरकारी व नीजि क्षेत्रों में भी बेहतर रोजगार के अवसर मिलते है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि उन्हे देश सेवा और व्यक्तिगत विकास का मौका लेते हुए निर्धारित आयु सीमा के दौरान अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा जरूर लेना चाहिए। इस मौके पर विद्यालय प्राचर्य सुखविंद्र सांगवान ने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम विद्यार्थियों में राष्ट्र प्रेम का जोश व जुनून पैदा करते है। उन्होंने कहा कि यदि विद्यार्थियों को सही समय पर उचित जानकारी व मार्गदर्शन मिलता रहे तो वे अपना लक्ष्य तय कर स्वर्णिम भविष्य की राह पर चल सकते है। इस अवसर पर पवन कुमार, जोगेंद्र, सत्यवीर, कविता, रजनी, राजकुमार, डा. मुरलीधर शास्त्री, वजीर सहित समस्त स्कूल स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।