ब्रेकिंग न्यूज़

सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा अक्टूबर-2024 के तिथि-पत्र में हुआ संशोधन

–  संशोधित तिथि की सार्वजनिक सूचना बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध

चंडीगढ़ , 23 अक्तूबर – हरियाणा सरकार द्वारा 31 अक्तूबर 2024 को दीपावली का अवकाश घोषित होने के मध्यनजर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा संचालित करवाई जा रही सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) अक्तूबर-2024 की पूरक परीक्षा की  तिथि में संशोधन किया गया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि 31 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश घोषित होने के मध्यनजर शिक्षा बोर्ड की 31 अक्टूबर, 2024 को आयोजित होने वाली सीनियर सैकेण्डरी की संस्कृत, उर्दू एवं जैव विज्ञान विषय की परीक्षा अब 11 नवम्बर, 2024 को संचालित करवाई जाएगी। इस संदर्भ में परीक्षा तिथि बारे सार्वजनिक सूचना बोर्ड की अधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button