ब्रेकिंग न्यूज़

सीधी सी बात: कहाँ सो रही है सरकार धान की नमी नापण की तीन सरकारी मशीन तिनुआँ के नतीजे न्यारे न्यारे ! किसान परेशान

 

इनेलो विधायक आदित्य चौटाला ने धान खरीद सेंटर पर वेयरहाउस, हैफेड और डबवाली मार्केट कमेटी की धान की नमी मापने की मशीन मंगवा कर किसानों के सामने धान की नमी मापी जिसमें तीनों महकमों की नमी अपने वाली मशीनों में नमी की मात्रा का भारी अंतर पाया गया । वेयरहाउस की मशीन में धान की नमी को मापा तो जहां 16.2 आई वहीं उसी धान को जब हैफेड की मशीन में मापा गया तो नमी 21.8 आई और मार्केट कमेटी की मशीन में धान की नमी 17.4 आई।बतादें कि सरकारी दर पर धान खरीद के लिए नमी की मात्रा 17% से ज़्यादा नहीं होनी चाहिए.जबकि धान को जब हैफेड की मशीन में मापा गया तो नमी की मात्रा 21.8 आई ऐसे में हैफेड किसान का धान खरीदने से मना करे तो उसे कौन रोकेगा ! इन हालत में किसान अपणी धान की फसल प्राइवेट आढ़तियों को ओने-पौने दामों में बेचने को मजबूर हैं l कहाँ सो रही है नायब सरकार   l 

 

Related Articles

Back to top button