स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित शिशु भारती हाई स्कूल में अंकल स्लैप हैप्पी नामक एक किताब का विमोचन किया गया
(Bhiwani) स्थानीय कृष्णा कॉलोनी स्थित शिशु भारती हाई स्कूल में अंकल स्लैप हैप्पी नामक एक किताब का विमोचन किया गया यह किताब दिल्ली से सम्बंधित आकांशा नंदा द्वारा लिखी है व इसमें बनाए गए सभी स्कैचेस स्कूल के छात्र हर्षित गहलोत बनाएं है। इस अवसर पर किताब की लेखिका आकांशा नंदा ने मुख्य अतिथि के रूम में शिरकत की व विशिस्ट अतिथि के रूप में भानु प्रताप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुवात माँ शारदा के सामने दीप प्रज्वलन करके की गई। इसके उपरांत किताब का विमोचन किया गया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं द्वारा एक मनमोहन नृत्य प्रस्तुत किया गया। किताब की लेखिका आकांशा ने बताया उन्होंने हर्षित का हुनर सोशल मिडिया पर स्कूल द्वारा डाली गई एक पेंटिंग से हुआ जो की बहुत अद्भुत थी इसके बाद उन्होंने स्कूल से संपर्क कर हर्षित को इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया इस प्रोजेक्ट में 2 महीने के अथक प्रयासों के बाद यह किताब प्रकशित करनी संभव हो पाई जिसमे हर्षित उसके अभीभावकगण व शिशु भारती हाई स्कूल का भरपूर सहयोग रहा। हर्षित ने बताया की इस प्रोजेक्ट से उसे बहुत कुछ सिखने को मिला व एक प्रोफेशनल राइटर के साथ काम करने का अनुभव प्राप्त हुआ। स्कूल के संचालक कर्ण मिर्ग ने 3100 रु की छात्रवृति स्कूल की तरफ से हर्षित को दी व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर हर्षित के परिवार के सदस्यगण भी मौजूद थे उसके पिता प्रवीन गहलोत ने बतायाकि वैसे हर्षित एक इंटरनेशनल कराटे चैंपियन है और वह ड्राइंग शोक के तौर पे करता था लेकिन जिस तरीके से हर्षित की 15 साल की उम्र में एक किताब छपी है ये पूरे परिवार के लिए गर्व की बात है। इस अवसर पर दिव्या मिर्ग , मंजू , प्राचार्य ज्योति चांदना आदि मौजूद थे।