“स्थानीय कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं को मिली नई सौगात: पार्किंग और सिटिंग हॉल का उद्घाटन”
नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी। स्थानीय कोर्ट काम्पलेक्स परिसर में अधिवक्ताओं द्वारा पिछले कई दिनों से पार्किंग व नए एडवोकेट साथियों के लिए सीटिंग हाल बनाने की मांग उठाई जा रही थी। दादरी बार प्रधान अधिवक्ता नसीब राणा स्वयं इस दिशा में लगातार प्रयासरत रहे थे, जिसके चलते उन्होंने लगातार प्रशासन व उच्च अधिकारियों के समक्ष मांग रखते हुए पूरा करवाने के लिए अगुवाई की। उनके व साथियों के सम्मिलित प्रयासों के चलते अधिवक्ताओं के लिए पार्किंग सुविधा तथा सिंटीग हाल को निर्मित करवाते हुए आज जन सेवा में समर्पित कर दिया गया। बाढडा विधायक उमेद पातुवास तथा दादरी विधायक सुनिल सांगवान के प्रतिनिधि ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए नवनिर्मित दोनों निर्माणों का रिबन काट कर विधिवत रूप से शुभारंभ करवाया व इसके साथ ही बार प्रधान नसीब राणा व अधिवक्ताओ के प्रयासों की सराहना की। इसके साथ ही भरोसा दिलाया कि वो अन्य मांगांे को पूरा करवाने के लिए भी पूरी तरह से अधिवक्ताओं का साथ देंगे व उनकी परेशानियों को जल्द से जल्द हल करवाया जाएगा, क्योंकि वो कानून व्यवस्था की अहम कडी है उन्हे समस्या नहीं आने दी जाएगी।
प्रधान नसीब राणा व साथियों ने मुख्य अतिथि व आए हुए मौजिज लोगों का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिहन भेंट कर सम्मानित किया व विश्वास जताया कि जिस प्रकार सभी अधिवक्ता साथी लगातार अपनी जरूरतों को रख रहे है उनकी स्थिति को समझते हुए लंबित मुद्दो को भी सिरे कम से कम समय में चढाया जाएगा। इसके अलावा प्रधान व अन्य साथियों ने विश्वास दिलाया कि वो सदैव कानून व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए अपना सहयोग पूरी ईमानदारी के साथ करते रहेंगे।
प्रधान ने बताया कि सिटिंग हाल से नए एडवोकेट साथियो को पूरी सुविधा मिलेंगे। वर्तमान में इसके अंदर 160 अधिवक्ता बैठ कर अपना काम काज आगे बढाएंगे। यह बार वेलफेयर के लिए एक अच्छी पहल भी है।