सात युवाओ ने रक्तदान कर बचाई डेंगू ग्रस्त महिला की जान : रक्तवीर राजेश डुडेजा
भिवानी, 13 नवंबर : डेंगू की इस बीमारी में हर व्यक्ति व सामाजिक संगठन किसी ना किसी रूप में सामाजिक दायरे में अपना योगदान दे। ऐसी ही एक मुहिम भिवानी के रक्तवीर राजेश डुडेजा व रक्तवीर मनीष वर्मा द्वारा चलाई हुई है। जो दोनो खुद भी रक्ततदान करते है तथा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं। रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि भिवानी के एक निजी अस्पताल में बामला निवासी महिला के लिए ए-पोजटिव ब्लड गु्रप की जरूरत पड़ी तो अजय भारती, संदीप छापरिया, सूरज कुमार, शिवा, गुलशन कुमार, बिशंबर व तुषार बंसल ने ब्लड ोनेट किया। शतकवीर रक्तदाता राजेश डुडेजा बताया कि हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए, इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो हम उसके लिए तैयार हैं। इस अवसर उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से हाई ब्लड प्रेशर कम होता है। सभी को जीवन में बार-बार रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर फ्रीडम ब्लड बैंक के डा. मनदीप पंघाल, लेब टेक्नीशियन संदीप नैन व राहुल तंवर ने रक्तदाताओं का आभार जताया।