राजनीति

सत्ता के नशे में चूर भाजपा देश के महापुरूषों का सम्मान करना भी भूली : दलबीर उमरा

केंद्रीय गृह मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर 10 टीमें गांव-गांव में चला रही है जनसंपर्क : उमरा
केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा बाबा साहेब पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में रोष प्रदर्शन 2 जनवरी को

भिवानी, 30 दिसंबर : संविधान निर्माता बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रीभ् अमित शाह दी गई अशोभनीय टिप्पणी के विरोध में समाज का प्रत्येक वर्ग गुस्साया हुआ तथा अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी कड़ी में अनुसूचित जाति अधिकार सुरक्षा मंच भिवानी रजि. के बैनर तले दो जनवरी को शहर में प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। जिसकी शुरूआत स्थानीय नेहरू पार्क से प्रात: 11 बजे से होगी तथा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के नाम मांपगपत्र सौंपकर अमित शाह के इस्तीफे व एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की जाएगी। प्रदर्शन को लेकर 10 टीमों का गठन किया गया है, जो कि गांव-गांव जाकर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोगों को निमंत्रण दे रही है। यह जानकारी देते हुए अंबेडकर सेना के अध्यक्ष दलबीर उमरा ने बताया कि अनुसूचित जाति अधिकार सुरक्षा मंच भिवानी रजि. के बैनर तले समाज के विभिन्न वर्ग एवं विभिन्न राजनीतिक दल दो जनवरी को होने वाले प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को लेकर सोमवार को अधिवक्ता चरण सिंह दहिया, होशियार सिंह गणेशर, राजेंद्र जोगपाल, पूर्व सरपंच राजकुमार दहिया, रोहताश सिंगला, महाबीर बराड़, अमित ढुलगच, श्रीभगवान दहिया, राजेश चौधरी, रामोतार बापोड़ा, डा. अशोक कांटीवाल सहित समाज के अनेक लोगों ने चांग, मिताथल, गुजरानी, बड़ेसरा, घुसकानी, तिगड़ाना, बामला, खरक, फूलपुरा, पूर्णपुरा, कलिंगा, नौरंगाबाद, पालुवास, बलियाली, सुई, बवानीखेड़ा, जाटु लोहारी, सांगा, मानहेरू, कायला, बडाला सहित अनेक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। दलबीर उमरा ने बताया कि बाबा साहेब को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर समाज के प्रत्येक वर्ग में रोष है तथा वह इस प्रदर्शन के माध्यम से अपना रोष प्रकट करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में पूरी तरह से चूर हो चुकी है तथा सत्ता के इसी नशे में महापुरूषों का सम्मान करना भी भूल गई है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस बयान से भाजपा का संविधान विरोधी चेहरा उजागर करता है। उमरा ने नागरिकों से आह्वान किया कि वे इस प्रदर्शन में बढ़-चढक़र भाग ले।

Related Articles

Back to top button