[gtranslate]
[gtranslate]
ब्रेकिंग न्यूज़

सढोरा क्षेत्र से अम्बाला में आ रहे पानी पर रोक लगाए प्रशासन :- वरुण चौधरी।

सढोरा क्षेत्र से अम्बाला में आ रहे पानी पर रोक लगाए प्रशासन :- वरुण चौधरी
बराड़ा (जयबीर राणा थंबड)
बारिश एवं पहाड़ी क्षेत्र से आ रहे पानी के कारण क्षेत्र के खेतो में पहले ही पानी निकासी की समस्या बनी हुई है और अब यमुनानगर जिले के सढोरा क्षेत्र का पानी जो नजदीक लगती नदी व नालों से निकाला जाता था उसे अब सरावां से नाला बनाकर अम्बाला की तरफ़ चलाया जा रहा है जिस कारण शेरपुर सुलखनी से दोसडका तक दस से अधिक गांव प्रभवित हो रहे है और उन गांव की सैंकड़ों एकड़ फसल जलमग्न हो गई है जिस कारण प्रभवितों को बहुत नुक्सान झेलना पड़ रहा है यह बात मुलाना विधायक वरुण चौधरी ने सरदेहड़ी,शेरपुर सुलखनी में जलभराव की स्थिति का जायज़ा लेते हुए कही।

विधायक ने कहा कि यमुनानगर के सढोरा क्षेत्र से आ रहे पानी से फसलों में कई-कई फीट पानी जमा है सरावां से जिस नाले में पानी आ रहा है वह 24 घण्टे चल रहा है जिस कारण किसानों की फ़सल तबाह हो चुकी है। प्रशासन को चाहिए कि सरावां से जो पानी अम्बाला की तरफ़ आ रहा है उस पानी को रोककर साथ लगती नदी व नालों में पहुंचाया जाए लेकिन प्रशासन कोई कदम नही उठा रहा है जिसका खामियाजा क्षेत्र के गामीणों को भुगतना पड़ रहा है।ग्रमीणों ने विधायक से कहा कि अगर प्रशासन सोमवार शाम तक हमारी इस समस्या का कोई समाधान नही निकालते तो उसके बाद रोड जाम कर प्रदर्शन किया जाएगा।

विधायक ने मौके पर उपायुक्त अम्बाला, एसडीएम बराड़ा, एक्सईएन पी. डब्ल्यू.डी अम्बाला, को फ़ोन के माध्यम से क्षेत्रवासियों की इस समस्या से आवगत करवाया और मौजूदा स्थिति का दौरा कर जल्द समस्या का समाधान कराने पर बात की।

Related Articles

Back to top button