सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करें, कोई कोताही नहीं बरतें :कलक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर कलक्टर ने दिए गंभीर रहने के निर्देश
सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करें, कोई कोताही नहीं बरतें :कलक्टर जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर कलक्टर ने दिए गंभीर रहने के निर्देश
सड़क हादसों की रोकथाम के लिए हर संभव उपाय करें, कोई कोताही नहीं बरतें :कलक्टर
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक लेकर कलक्टर ने दिए गंभीर रहने के निर्देश
राजसमंद, 27 दिसंबर। जिला कलक्टर बालमुकुंद असावा ने शुक्रवार को अपने कक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्त सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित कर हादसों की रोकथाम करें, कोई भी व्यक्ति अगर अनाधिकृत कट को बंद करने में व्यवधान पैदा करने तथा सर्विस रोड पर रेलिंग तोड़ने जैसे कार्य करे तो सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। सड़क हादसों को लेकर कोई कोताही स्वीकार्य नहीं है।
बैठक में एडिशनल एसपी (महिला सेल) रजत, एसडीओ बृजेश गुप्ता, डीटीओ डॉ कल्पना शर्मा, सीएमएचओ डॉ हेमंत बिंदल, पीडब्ल्यूडी अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर, एक्सईएन नाथद्वारा भानु माथुर, एनएचएआई, आरएसआरडीसी के अधिकारी आदि मौजूद रहे।
कलक्टर ने कहा कि पुलिस एवं परिवहन विभाग संबंधित क्षेत्र के एसडीओ अथवा तहसीलदार को साथ लेकर जॉइंट टीम बना कर हर सप्ताह हाईवे और अन्य सड़कों पर औचक निरीक्षण करें। उन्होंने पुलिस एवं परिवहन विभाग को ओवरलोड और ओवरस्पीड के मामलों पर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलक्टर ने डीटीओ से फिटनेस, परमिट, पीयूसी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की। रिफ्लेक्टर, हेलमेट, सीट बेल्ट को लेकर भी सघन अभियान चलाने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने सड़कों पर ब्लेक स्पॉट सही करने, अनाधिकृत कट बंद करने, हाइवे पर अतिक्रमण हटाने, अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की आमजन की सुरक्षा के लिए ये सभी उपाय जरूरी है, कहीं कोई व्यक्ति कार्रवाई करने में बाधा पैदा करे तो उस पर भी कार्रवाई करें। हमारे प्रयास से एक ज़िंदगी भी बच पाए तो अच्छा है।
कलक्टर ने सर्दी के इस मौसम में कोहरा, ढूंढ से संभावित घटनाओं को लेकर सतर्क रहने की बात कही। उन्होंने डीटीओ को बाल वाहिनियों का जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाने और विद्यालयों को पाबंद करने के निर्देश दिए।
देसूरी की नाल में सुरक्षात्मक उपायों को लेकर आरएसआरडीसी के अधिकारियों से चर्चा की। आरएसआरडीसी ने बताया कि देसूरी की नाल में क्रैश बैरियर लगाने और साइन बोर्ड लगाने संबंधी कार्य कर लिया गया है। हादसों की रोकथाम के लिए कलक्टर और एडिशनल एसपी ने भी कई सुझाव दिए। कलक्टर ने देसूरी की नाल शुरू होने से पहले 4-5 किलोमीटर से ही लोगों को सचेत करने के लिए अधिक से अधिक साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा गुड सेमेरिटन, एमडीआर एवं स्टेट हाईवे जंक्शन पर अप्रोच ब्रेकर, रंबल स्ट्रिप बनाने आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए। हाईवे पर निराश्रित पशुओं की वजह से होने वाली घटनाओं को लेकर भी चर्चा की। सीएमएचओ से हाईवे के नजदीक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में समुचित चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं एम्बुलेंस को हर समय तैनात रखने के निर्देश दिए।
- बैठक में कलक्टर ने कहा कि निर्देशों की अनुपालना करते हुए सभी सुरक्षात्मक बदलाव जल्द से जल्द किए जाए ताकि सड़क हादसों की रोकथाम की जा सके। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी लाइन विभाग अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करते हुए सड़क हादसों की रोकथाम करें।