सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

* * *सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन***
विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करते हुए वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई अधिकारी श्री वीरेंद्र वर्मा ने छात्राओं को सड़क दुर्घटना के संभावित कारणों के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें सड़क पर पूर्ण सावधानी के साथ वाहन चलाने की हिदायतें प्रदान की। डॉ. मधुलिका सिंह उज्ज्वल ने छात्राओं को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के इतिहास के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूकता अभियानों में शामिल होकर समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से जुड़ी हुई पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय की अनेक छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. सुमन ढाका ने की। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती संगीता घोजक,श्री महेश कुमार कुमावत और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।