ब्रेकिंग न्यूज़

स्टैंड विद नेचर व श्रीश्याम वेस्ट मैनेजमेंट टीम का स्वच्छता की ओर एक और कदम

छोटे-छोटे कदम उठाकर जिम्मेदारी निभाने से ही हरित वातावरण संभव : लोकेश संभव

भिवानी, 16 नवंबर : स्टैंड विद नेचर के अध्यक्ष डा. लोकेश भिवानी और श्रीश्याम वेस्ट मैनेजमेंट टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत सैनी के मार्गदर्शन में तथा भिवानी नगर परिषद की सहभागिता से शनिवार को स्थानीय विजय नगर में मिशन क्लीन कॉलोनी अभियान का शुभारंभ किया गया। अभियान का उद्देश्य कॉलोनियों में कचरा प्रबंधन के प्रति जागरूकता फैलाना और गीले व सूखे कचरे को अलग-अलग कर स्वच्छता और हरियाली को बढ़ावा देना है। स्टैंड विद नेचर और श्री श्याम वेस्ट मैनेजमेंट टीम ने नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करने की आदत न केवल पर्यावरण की सुरक्षा करेगी, बल्कि शहर की स्वच्छता में भी योगदान देगी।
अभियान के बारे में जानकारी देते हुए स्टैंड विद नेचर के अध्यक्ष डा. लोकेश भिवानी ने कहा कि अभियान के दौरान घर-घर जाकर गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग करने के लिए जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय परिषद सदस्य सोमबीर गोरा की अगुवाई में श्रीश्याम वेस्ट मैनेजमेंट टीम ने घरों को चिह्नित किया और कचरे को अलग-अलग सेग्रीगेट करने की प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया कि इस दौरान गीला कचरा (खाद्य अपशिष्ट, फल-सब्जियों के छिलके) हरे डस्टबिन में और सूखा कचरा (प्लास्टिक, कागज, धातु) नीले डस्टबिन में डालने के बारे में जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि जो परिवार नियमित रूप से कचरा प्रबंधन नियमों का पालन करेंगे, उन्हें स्वच्छता साथी का स्टिकर दिया जाएगा, ताकि अन्य लोग भी इससे प्रेरित हो सकें।
स्टैंड विद नेचर के अध्यक्ष डा. लोकेश भिवानी और श्रीश्याम वेस्ट मैनेजमेंट टीम के प्रोजेक्ट मैनेजर विनीत सैनी कचरा अलग-अलग करने के फायदे बताते हुए कहा कि इससे गंदगी और बदबू से छुटकारा मिलेगा, बीमारियों का खतरा कम होगा, रिसाइक्लिंग से संसाधनों की बचत होगी तथा गीले कचरे से उच्च गुणवत्ता वाली खाद बनाई जा सकेगी।
स्टैंड विद नेचर के अध्यक्ष डा. लोकेश भिवानी ने कहा कि स्वच्छ और हरित वातावरण केवल तभी संभव है जब हम सभी छोटे-छोटे कदम उठाकर जिम्मेदारी निभाएं। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को उनके दायित्वों के प्रति जागरूक करना और स्वच्छता को एक सामूहिक प्रयास बनाना है। सोमबीर गोरा ने बताया कि उनका उद्देश्य विजय नगर को एक आदर्श स्वच्छ कॉलोनी बनाना है। यह पहल भविष्य में भिवानी की अन्य कॉलोनियों में भी लागू की जाएगी।

Related Articles

Back to top button