ब्रेकिंग न्यूज़

सिख -जाट-रोड जातियों ने सर्वखाप का आयोजन कर कनाडा में हुई जातीय हिंसा को बताया साजिश कनाडा में रह रहे सिख -जाट-रोड जातियों के लोगों से भाईचारा बनाये रखने की अपील की

भारत कनाडा संबंधों के प्रकरण पर आगे की कार्रवाई हेतु सद्भावना कमेटी का गठन सद्भावना कमेटी केd। ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, को सद्भावना कमेटी का ऑर्डिनेटर बनाया

 

भारत कनाडा संबंधों के प्रकरण पर आगे की कार्रवाई हेतु गठित सद्भावना कमेटी का आह्वान साजिश में ना फंसें कनाडा में रहने वाले भारतीय जाट- सिख व रोड

पिछले सप्ताह कनाडा में दोहराए गए दुखदाई प्रकरण के बारे में  विगत्त दिवस  लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप हुड्डा के  कार्यालय रोहतक में सर्वखाप पंचायत के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधि पंजाब हरियाणा राजस्थान दिल्ली उत्तर प्रदेश विभिन्न राज्यों से यहां पहुंचे तथा बैठक का आयोजन किया गया और अपने विचार व्यक्त किये।

 

 

 

भारत कनाडा संबंधों के प्रकरण पर आगे की कार्रवाई हेतु सद्भावना कमेटी का गठन सद्भावना कमेटी केd। ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, को सद्भावना कमेटी का ऑर्डिनेटर बनाया
इस पंचायत बैठक के बाद इंटरनेशनल भारत कनाडा संबंधों के प्रकरण पर आगे की कार्रवाई हेतु सद्भावना कमेटी का संयोजक भी डॉक्टर ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत तथा कृषि विशेषज्ञ गांव ढाकला जिला झज्जर हरियाणा को सर्व समिति से आगंतुक प्रबुद्ध जनों एवं मेहमानों ने नियुक्त किया तथा भविष्य की कार्रवाई के लिए कमेटी का निर्माण किया ताकि इंटरनेशनल लेवल पर किसी भी किस्म के वाद विवाद को आपस में मिल बैठकर सुलझाया जा सके। और इस प्रकार की धर्मवाद की घटनाएं भविष्य में आपस के भाईचारे में ना हो। परस्पर प्रेम व सौहार्द पूर्ण वातावरण बनाये रखने हेतु भरसक प्रयास किया जाएगा।

इस बैठक की अध्यक्षता मास्टर देवराज नांदल अध्यक्ष पूर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने किया। और इस संदेहहॉस्पद दुखदाई प्रकरण में सम्मिलित बच्चों के प्रति दोनों सरकारों से प्रस्ताव पास करके प्रार्थना की गई और भविष्य में इस प्रकार का आपसी भाईचारा खराब करने की रची गई गहरी साजिश के प्रकरण दोबारा ना होने की रणनीति तैयार की गई। इस बैठक का मंच संचालन सरदार मनोज सिंह दूहन ने किया तथा श्री प्रदीप हुड्डा किसान नेता ने आए हुए अध्यक्षों किसान नेताओं परबुद्ध जनों का स्वागत किया तथा हाथ उठाकर सर्वसम्मत प्रस्ताव पास करवाये।


इस बैठक में विशेष रूप से डॉ ओमप्रकाश धनखड़ प्रधान धनखड़ खाप, कोऑर्डिनेटर सर्व खाप पंचायत, कृषि विशेषज्ञ,पंजाब से निहंग बाबा राज सिंह अध्यक्ष अरबा, खरबा दल,अजय पाल सिंह बराड़, श्री जय सिंह अहलावत प्रधान अहलावत खाप, श्री कुलदीप सिंह मलिक प्रधान मलिक खाप, जाट संस्थाओं के रखवाले एवं दानदाताओं के तीसरी पीढ़ी के सदस्य एडवोकेट चंचल नांदल जी बोहर निवासी, श्री राजपाल सिंह कलकल, प्रधान कल कल खाप, श्री राजपाल सिंह प्रधान कादियान खाप, डॉ पुष्पेंद्र सिंह समाजसेवी एवं किसान नेता उत्तर प्रदेश, पूर्व सैनिक संगठन नेता एवं प्रवक्ता दीपक फौजी,किसान नेत्री मोनिका नैन, एडवोकेट पूनम आर्य चंडीगढ़, श्री सतवीर सिंह पुनिया प्रवक्ता पूनिया खाप, श्री अतर सिंह काध्यान प्रवक्ता काध्यान खाप, श्री उमराव सिंह सेक्रेटरी कादियान खाप बेरी, किसान नेता श्री वीरेंद्र सिंह हुड्डा, किसान नेता सुनील बेरी, राम भगत कोच जाखड़ खाप, पवन रणखंडा पूर्व सेक्रेटरी धनखड़ खाप, हेड मास्टर मांगेराम हसनपुर सेक्रेटरी धनखड़ खाप, ढोलू पहलवान ढाकला, सत्तल जांगड़ा ढाकला, तथा अन्य दर्जनों दलाल खाप, देसवाल खाप, सहरावत खाप, हुड्डा खाप, महम चौबीसी, पावंडिया खाप, राठी खाप, छिल्लर, छिक्कारा खाप, इत्यादि से प्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों ने भाग लिया। इस बैठक में विशेष रूप से कैथल, करनाल जिले से रोड जाति के प्रबुद्ध जन विक्रम महला, विकास चोपड़ा, छात्र नेता अमन कुंडू जींद, जसविंदर सिंह खासा, दिलबाग सिंह छिछड़ाना, सरदार बलविंदर सिंह, अमरजीत सिंह, प्रभजोत सिंह, सरदार निर्मल सिंह जी जर्मनी विदेश से भी विशेष रूप से सम्मिलित हुए, तथा इस बैठक का पूर्ण सहयोग करने का समर्थन दिया।

इस प्रस्ताव की प्रक्रिया दोनों देशों के अध्यक्षों से उचित सहानुभूति, भाईचारे को बनाए रखने हेतु प्रार्थना की गई।
इसके अलावा एक बहुत बड़ी उत्तर भारत की जनसभा दीनबंधु चौधरी सर छोटू राम की जयंती पर 24 नवंबर को उनकी जन्मस्थली गढ़ी सांपला में आयोजन किया जाएगा और इस प्रकरण पर भी चौधरी छोटू राम के आदर्शों पर चलते हुए गहन विचार करके ठोस कार्रवाई हेतु रणनीति तैयार की जाएगी ताकि भविष्य में हमारे खाप खेड़ा और खेत तथा फसल और नस्ल को रुचि जा रही गहरी साजिशों से बचाया जा सके और भाईचारा इस देश में इस संसार में बनाए रखा जा सके।

Related Articles

Back to top button