charkhi dadriHaryana 2024राजनीति

आॅस्कर होस्पीटल दिवस पर सैनिक परिवार सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, विधायक उमेद पातुवास ने की शिरकत।

नरेंद्र राजपूत, चरखी दादरी।
चरखी दादरी, चिडिया रोड पर आर एस वाटिका में आॅस्कर हाॅस्पीटल दिवस पर सैनिक परिवार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकृम में बतोर मुख्य अतिथि विधायक उमेद पातुवास पहुचे। हाॅस्पीटल संचालक राजेश फोगाट व् विधायक उमेद पातुवास ने दीप प्रजलित कर कार्यकृम का शुभारम्भ किया।
हाॅस्पीटल संचालक राजेश फोगाट ने कहा हम सभी जानते है कि हमारे सैनिक अपने देश के लिए कितनी बहादुरी से लडतें है। उनके परिवारों ने भी कितनी कठिनाई का सामना किया है। जो हमारे लिए सम्मान का कारण बनती है।
इस समारोह में, हम उन वीर परिवारों को सम्मानित करेंगें जो अपने साहस और बलिदान के लिए जाने जाते है। यह एक अवसर है उनके प्रति आभार व्यक्त करने का, जिन्होने हमारे देश की रक्षा के लिए अपनी जान तक की परवाह नही की।
पूर्व गौरव सैनिक सोसायटी जिला प्रधान सुबेदार सोमबीर शर्मा ने कहा
सैनिक सम्मान में जो समारोह हुआ है। आॅस्कर दिवस पर आॅस्कर संचालन ने जो किया है, वो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है। इससे हमारी युवा पीढी को भी प्रेरणा मिलती है, और सेनिक भाईचारे को भी उर्जा मिलती है। और हमारी जो एकता है उसे भी शक्ति मिलती है। जो देश को सदा सदा जरुरत पडती है। अगर इस तरह के प्रोग्राम होते है तो युवा पीढी को प्रेणित होना, देश के प्रति, सेना के प्रति अपना भाव रखना, राष्ट्र भाव रखना ऐसे प्रोग्रामों से ही पनपता है। ऐसे भाव उज्जन हुए है इस प्रोग्राम में जो हमने सोचा भी नही था। और आज का समारोह बहुत ही सराहनीय और बहुत ही एक कल्याणकारी सैनिकों के प्रति और सम्मान के प्रति रहा।
बाढडा विधायक उमेद पातुवास ने कहा आज वीर नारी सम्मान समारोह का आयोजन आॅस्कर हाॅस्पिटल के संचालक राजेश फोगाट द्वारा किया गया है। इसमें देश के लिए शहादत दी है जिन लोगो ने उनके परिवार यहां पहुचे है, पूर्व सैनिक यहां पहुचे है। उन्होने कहा मै राजेश फोगाट की सराहना करता हु। कि उन्होने वीर नारी सम्मान प्रोग्राम करवा के सभी को सम्मान दिया, मिलने का अवसर दिया। इसके लिए मै उनका आभार व्यक्त करता हु।

Related Articles

Back to top button