सीकर के आठ स्काउट एक स्काउट मास्टर का डायमंड जुबली जंबूरी हेतु चयन
भारत स्काउट गाइड की डायमंड जुबली जंबूरी जो की 28 जनवरी से 3 फरवरी तक त्रिची, तमिलनाडु में आयोजित होगी ।सीकर जिले से टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटराथल के आठ स्काउट व एक स्काउट मास्टर भाग लेंगे ।आज टैगोर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटराथल में डायमंड जुबली जंबुरी भारत स्काउट्स एवं गाइड्स में भाग लेने वाले स्काउट्स को बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने उपस्थित होकर मार्गदर्शन देते हुए एक-एक गतिविधि के बारे बताया एवं कलर पार्टी प्रदर्शनी स्काउट के राजस्थानी नृत्य सिगनलिंग, शिविर कला, पोशाक, मार्च पास्ट, दैनिक कार्यक्रम, स्किल ओ रामा , श्री खाटू श्याम जी की झांकी, सामुदायिक सेवा प्रोजेक्ट झांकी की विस्तार से चर्चा की व जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव हरलाल सिंह ने सभी स्काउट को अच्छे प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और विद्यालय की ओर से जंबूरी के लिए किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी ऐसा कहा। प्रधानाचार्य चिमनलाल ने स्काउट को अनुशासन का पालन करते हुए जंबूरी में भाग लेने हेतु जानकारी देते हुए अच्छे प्रदर्शन की अपील की और शानदार तैयारी करने के लिए निर्देशित किया, इस अवसर पर स्टाफ सदस्य, स्काउट मास्टर रामनिवास गढ़वाल एवं डायमण्ड जुबली जंबुरी में भाग लेने वाले स्काउटस् ,अमित, पियुष सियाक, राहुल डुडी, मनीष कुमार चनेजा, अशोक सिंह, रोनक भूकर, अंशुमान सिंह, अनुज चौधरी ने भाग लिया।