सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी की पूरक एवं डीएलएड की परीक्षाएं
सुचारू रूप से हुई संचालित
– आज संचालित हुई सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त
विद्यालय) की परीक्षाओं में नकल के कुल 15 केस दर्ज
भिवानी, 16 अक्तूबर, 2024 : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक एवं मुक्त विद्यालय) कम्पार्टमेंट(EIOP), रि-अपीयर, सीटीपी, अतिरिक्त विषय व अंक सुधार विषय की पूरक तथा डी.एल.एड. प्रथम प्रवेश वर्ष 2023-25 की परीक्षाओं में नकल के कुल 15 मामले दर्ज किए गए।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिकआज प्रदेशभर में संचालित हुई सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की ऑप्शनल विषय की परीक्षा में नकल के 09 मामले तथा सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नकल के 06 मामले दर्ज किए गए एवं डीएलएड की परीक्षा नकल रहित संचालित हुई।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला नूँह के परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां नकल के 12 मामले दर्ज किए गए, जिसमें सैकेण्डरी कक्षा के 09 एवं सीनियर सैकेण्डरी के 03 केस शामिल हैं।
उन्होंने आगे बताया कि नकल पर अकुंश लगाने के गठित किए गए जिला प्रश्र पत्र उडऩदस्ता, नूँह द्वारा 02 तथा भिवानी द्वारा 01 नकल का मामला दर्ज किया गया। शेष जिलों में परीक्षा नकलरहित, शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई । उन्होंने बताया कि आज संचालित हुई सैकेण्डरी/सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की परीक्षा में कुल 21078 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड. परीक्षा में 648 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।