सेक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउंड की समस्याओं के समाधान हेतु:कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने दिलाया भरोसा 1 जनवरी 2025 से पहले झुरीवाला डम्पिंग ग्राउंड की समस्या को करेंगे हल
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने दिलाया भरोसा
1 जनवरी 2025 से पहले झुरीवाला डम्पिंग ग्राउंड की समस्या को करेंगे हल
विधानसभा चुनावों के चलते पंचकूला के झुरीवाला और सेक्टर-23 के डम्पिंग ग्राउंड की समस्याओं के समाधान हेतु संग्राम झुरीवाला डम्पिंग ग्राउंड समिति ने सभी उम्मीदवारों को आमंत्रित किया। यह चर्चा झुरीवाला डम्पिंग ग्राउंड के सामने हुई, जिसमें आज़ाद उम्मीदवार एम.पी. शर्मा, अधिवक्ता भारत भूषण चौधरी, कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम गर्ग और जजपा-आसपा के प्रत्याशी सुशील गर्ग नरवाना ने हिस्सा लिया। इन उम्मीदवारों ने जनता को मतदान का बहिष्कार न करने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया।
भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता और इनेलो प्रत्याशी क्षितिज चौधरी इस बैठक में नहीं पहुंचे, जिससे स्थानीय जनता में नाराजगी फैल गई। दोनों नेताओं के न पहुंचने पर जनता ने फैसला किया कि उन्हें आगामी चुनावों में वोट नहीं देंगे। कन्वीनर नितेश मित्तल ने बताया कि झुरीवाला में कूड़ा गिराए जाने का विरोध जारी है, और इसके बावजूद यहां पर डम्पिंग ग्राउंड को स्थायी बनाने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है, जो स्थानीय जनता के हितों के खिलाफ है।
आजाद उम्मीदवार एम.पी. शर्मा, जो हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और नगर निगम पंचकूला में कार्यरत रहे हैं, ने बताया कि उनके पास डम्पिंग ग्राउंड की समस्या का हल करने का अनुभव है। उन्होंने इस मुद्दे का स्थायी समाधान निकालने की रणनीति प्रस्तुत की, लेकिन उन्होंने यह भी माना कि इसे पूरी तरह खत्म करने में समय लगेगा क्योंकि इसके लिए विभिन्न विभागों की मंजूरी की जरूरत होती है।
आजाद उम्मीदवार भारत भूषण चौधरी ने भी जनता को आश्वासन दिया कि उन्हें मौका मिलने पर वे डम्पिंग ग्राउंड की समस्या को खत्म करेंगे। हालांकि, उनके मैनिफेस्टो में इस मुद्दे का जिक्र न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई।
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रमोहन ने भरोसा दिलाया कि वे 1 जनवरी 2025 से पहले झुरीवाला डम्पिंग ग्राउंड की समस्या को प्राथमिकता से हल करेंगे और इसे वैकल्पिक स्थान पर शिफ्ट करेंगे। अगर वे ऐसा करने में विफल रहते हैं, तो इस्तीफा देने का वादा किया। उनका मकसद झुरीवाला को फिर से जंगल में बदलना और पशु संरक्षण के लिए काम करना है। उनके बेटे सिदार्थ बिश्नोई ने भी इस मुद्दे पर अपने पिता के खिलाफ धरना देने की बात कही।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम गर्ग ने चंडीगढ़ में डम्पिंग ग्राउंड की समस्या के समाधान के अपने अनुभव का हवाला देते हुए कहा कि उनके पास एक ठोस योजना है। वे कूड़े के अस्थायी निपटारे के लिए पटवी प्लांट का उपयोग करेंगे और झुरीवाला में कचरे का गिरना पूरी तरह से बंद करेंगे। साथ ही, घरों से निकलने वाले कचरे की सही ढंग से छंटाई करने की प्रणाली विकसित की जाएगी।
जजपा और आसपा प्रत्याशी सुशील गर्ग ने बतौर पार्षद झुरीवाला डम्पिंग ग्राउंड का हमेशा विरोध किया है। उन्होंने वादा किया कि वे सबसे पहले इस डम्पिंग ग्राउंड को शहर से दूर ले जाएंगे और झुरीवाला को फिर से जंगल में तब्दील करेंगे। जजपा नेता ओपी सिहाग ने कहा कि नगर निगम पंचकूला में अपने अनुभव का उपयोग कर वे इस समस्या का स्थायी समाधान निकालेंगे।
सभी उम्मीदवारों की बातें सुनने के बाद, सेक्टर-23 से लेकर 31 और मोगीनन्द सहित अन्य इलाकों के निवासियों ने चुनाव बहिष्कार के अपने फैसले को वापस लिया। उन्होंने तय किया कि भाजपा प्रत्याशी ज्ञान चंद गुप्ता और इनेलो प्रत्याशी क्षितिज चौधरी को वोट नहीं देंगे, बल्कि उन उम्मीदवारों का समर्थन करेंगे जो उनकी समस्याओं को हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस फैसले का स्थानीय रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों ने स्वागत किया, जिनके प्रमुख सदस्यों में संजीव गोयल, हरदीप गाहलन, भगवान दास मित्तल, मोहन लाल, नीरज रायज़ादा, एस.एस. गिल, मोहित गुप्ता, और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।