सीएम के फैसले से डीएससी समाज के बच्चों को मिला आगे बढऩे का मौका : कुलदीप फौगाट
डीएससी समाज को अलग से आरक्षण देने पर अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने जताई खुशी
भिवानी, 23 नवंबर : सुप्रीम कोर्ट के अनुसूचित जाति के आरक्षण में वर्गीकरण के फैसले को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने लागू कर डीएससी समाज को उनका आरक्षण का अधिकार देने का काम किया है, जिस अधिकार से डीएससी समाज पिछले लंबे समय से वंचित थे। डीएससी समाज को अलग के फैसले का अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के जिला प्रधान कुलदीप फौगाट ने स्वागत करते हुए कहा कि डीएससी समाज को अलग से आरक्षण देने पर समाज द्वारा सीएम का 24 नवंबर को आयोजित होने वाले सम्मान समारोह अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के पदाधिकारी भी पहुंचेंगे तथा सीएम का आभार जताएंगे। इसके अलावा सीएम के सम्मान समारोह में जाने के लिए जरूरत के अनुसार वाहनों की व्यवस्था भी वे स्वयं करेंगे। कुलदीप फौगाट ने कहा कि अनुसूचित वर्ग-ए में शामिल 34 जातियों के समूह को अब तक सिर्फ उच्च शिक्षा में ही अलग से 10 प्रतिशत आरक्षण मिलता था। लेकिन मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरकारी नौकरी में भी आरक्षण के वर्गीकरण को लागू कर दिया है। इससे लंबे समय से वंचित डीएससी समाज सरकारी नौकरियों में जाकर अपने जीवन स्तर को ऊंचा उठा पाएगा। जिसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बधाई व आभार के पात्र है। उन्होंने कहा कि अब अलग से वर्गीकरण के बाद उन्हे 10 प्रतिशत आरक्षण का पूर्ण लाभ मिल पाएगा तथा अनुसूचित जाति वंचित वर्ग के बच्चों को भी आगे बढऩे का अवसर मिलेगा। इससे उनके समाज में शिक्षा का प्रसार होगा तथा वे समाज की मुख्य धारा में जुडकऱ आदर्श समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा पाएंगे।