ब्रेकिंग न्यूज़
साईबर क्राईम सहित विभिन्न मुद्दों पर किया जागरूक यातायात नियमों की पालना सामाजिक जिम्मेवारी व अनुशासन की भावना करती है विकसित : सचिव प्रदीप कुमार
भिवानी, 20 नवंबर : भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की हरियाणा शाखा चंडीगढ़ के निर्देशानुसार एवं भिवानी रैडक्रॉस अध्यक्ष एवं उपायुक्त महाबीर कौशिक के नेतृत्व में भिवानी रैडक्रॉस द्वारा स्थानीय महम गेट स्थित पंडित सीताराम शास्त्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जारी पांच दिवसीय जिला स्तरीय जूनियर रैडक्रॉस ट्रेनिंग कार्यक्रम के दूसरे दिन बुधवार को जूनियर्स को यातायात नियमों एवं सडक़ सुरक्षा के बारे, मोबाईल फोन के दुष्प्रभाव, रैडक्रॉस चिह्न, साईबर क्राईम से बचने, रैडक्रॉस के महत्व सहित विभिन्न मुद्दों पर जानकारियां दी गई। इस दौरान युवाओं को यातायात पुलिस के उप निरीक्षक संजय कुमार ने जूनियर को यातायात एवं सडक़ सुरक्षा बारे महत्वपूर्ण जानकारियां दी। शिविर में मोबाइल के अधिक प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों से बचने हेतु रिसोर्स पर्सन संजय कामरा ने विस्तृत रूप से जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन मा. अजय कुमार ने शिविर में रेडक्रॉस चिह्न के दुरूपयोग ना करने बारे जूनियर्स को बताया तथा रेडक्रॉस चिह्न के महत्व के बारे में भी शिविर में जानकारी सांझा की। जिला प्रशिक्षण अधिकारी विकास कुमार ने प्राथमिक सहायता के उद्देश्य, प्राथमिक सहायक के गुण एवं रेडक्रॉस व सेंट जॉन एंबुलेंस की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन डा. हरेंद्र पुनिया ने जूनियर्स की समाज के प्रति भागेदारी व रेडक्रॉस के साथ जूनियर्स कैसे जुड़ सकते है, उसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके अलावा शिविर में आईटी, साइबर क्राइम व साईबर ठगी से बचने के उपायों के बारे में रिसोर्स पर्सन सुरेंद्र सिंह ने जूनियर्स को जागरूक किया। यातायात पुलिस के उप निरीक्षक संजय ने कहा कि दोपहिया वाहन चालक को हमेशा हेलमेट पहनकर, चौपहिया वाहन चालक को सीट बेल्ट लगाकर एवं समुचित गति से ही वाहन चलाना चाहिए, ताकि सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। भिवानी रैडक्रॉस सचिव प्रदीप कुमार ने कहा कि यातायात नियम व्यक्ति और समाज दोनों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा इनका पालन सडक़ पर जीवन की सुरक्षा के लिए अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से सामाजिक जिम्मेवारी और अनुशासन की भावना भी विकसित होती है।