ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में लुखी ग्राम वासियों द्वारा भव्य शोभा यात्रा का किया गया आयोजन ।

कुरुक्षेत्र,(राणा) । पवित्र नगरी अयोध्या में भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर देश भर में उत्सव का माहौल है इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र के गांव लखी में भी श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है! जिसको लेकर रविवार के दिन समस्त ग्राम वासियों की ओर से भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकाली गई हर तरफ जय सियाराम बोल सियापति रामचंद्र की जय बजरंगबली के नारों से माहौल पूरा भक्तिमय बना रहा युवा हाथों में श्री राम की ध्वजा पताका लेकर इस ऐतिहासिक पर्व को और अधिक शोभा बढ़ा रहे थे । समस्त ग्राम वासियों द्वारा भगवान श्री राम के जीवन में उतारने की प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया ।

जिस प्रकार आज का युवा नशे की तरफ़ अग्रसर है तो उसी को देखते हुए लुखी ग्राम युवा वासियों के प्रयासों से पूरे समाज को यही संदेश दिया गया कि हमें अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को धारण कर आगे बढ़ना चाहिए । भव्य शोभा यात्रा लुखी गांव से आरम्भ होकर गाँव सुरमी,छैलों, बगथला, समसपुर ,बलाही, गामडी से होती हुई समापन गाँव लुखी में किया गया, जिसमें की सभी गाँव के ग्रामवासियों ने जगह जगह पर प्रसाद-चाय का भंडारा लगाकर हर्षोल्लास के साथ लक्की , आशुतोष, शांतनु , पारस, रितिक, मोहित ने शोभा यात्रा में भाग लिया । क़ानून व्यवस्था को देखते हुए थाना प्रभारी झाँसा प्रदीप कुमार के दिशा निर्देशन में तीन जिप्सियों के साथ पुलिस कर्मचारी साथ रहे ।

Related Articles

Back to top button