ब्रेकिंग न्यूज़

शिवालिक गुरुकुल के परिसर में राज्य स्तरीय मलखबं प्रतियोगिता का शुभारंभ

शिवालिक गुरुकुल के परिसर में राज्य स्तरीय मलखबं प्रतियोगिता का शुभारं
बराड़ा 18 अगस्त(जयबीर राणा थंबड)
उपमंडल के गांव अलिआसपुर में स्थित शिवालिक गुरुकुल के परिसर में आज हरियाणा राज्य मलखबं एसोसिएशन के तत्वाधान में राज्य स्तरीय मलखबं प्रतियोगिता का यज्ञ ब्रह्मा स्वामी विश्वानंद सरस्वती जी द्वारा शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम यज्ञ का आयोजन कर ब्रह्मचारियों एवं खिलाड़ियों द्वारा आहुतियां डालकर क्षेत्र में शांति ,सौहार्द प्रगति एवं प्रतियोगिता की सफलता की कामना की

कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार वीर चक्र से सम्मानित पूर्व महानिदेशक पुलिस हरियाणा रांजीव दलाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।प्रतियोगिता आरंभ करने से पूर्व सभी खिलाड़ियों एवं कर्मचारियों को नशा, छल ,कपट, धोखा की प्रवृत्ति से बचने व खेल नियमों की अक्षरशः से अनुपालना की प्रतिबद्धता दोहराई गई । आयोजकों के अनुसार हरियाणा के 14 जिलों से लगभग 150 खेल प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे। गुरुकुल संस्थान के अध्यक्ष रविंद्र आर्य ने शिवालिक गुरुकुल को प्राचीन एवं नवीन तथा आधुनिक तकनीकी एवं संस्कृति का संगम स्थल बताते हुए विद्यार्थियों के खेल एवं शारीरिक गतिविधियों आदि से विद्यार्थी के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित एवं संकल्पित है। इस अवसर पर रामनिवास जिला खेल अधिकारी ,आचार्य गण, अधिवक्ता नायब सिंह, कृष्ण देव शास्त्री ,विकास दीप, सुमित त्यागी, प्रबंधन समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य गण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button