[gtranslate]
[gtranslate]
खेल

शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम निपुण प्रदेश बनेगा  हरियाणा  : सरोज बाला

भिवानी : स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल शिक्षा विभाग हरियाणा के तत्वावधान में छह दिवसीय दो दिन गणित शिक्षण, एक दिन अंग्रेजी शिक्षण, तीन दिन हिंदी शिक्षण के दूसरे चरण में निपुण हरियाणा  का खंड भिवानी स्तरीय जेबीटी अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का आज समापन हुआ।

यह जानकारी देते हुए खण्ड भिवानी कि खण्ड शिक्षा अधिकारी व बी आर सी सरोज व  एफ एल एन कोर्डिनेटर राजेश कुमार ने बताया कि यह प्रशिक्षण अध्यापकों के लिए अति महत्वपूर्ण है, इसमें विद्यार्थियों के कौशल विकास, निपुणता , वर्ण, वर्तनी, शब्द भंडार या यूं कहें कि सभी प्रकार की कुशलताओं का विकास करना है। खेल खेल में उनका ज्ञान वर्धन करना है ।

 

इस अध्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला में तीन समूह बनाये गए जिसके प्रत्येक समूह में  पैंतालीस अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इन छह दिनों में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी नरेश मेहता, जिला प्रोजेक्ट संयोजक निर्मल दहिया , जिला एफ एल एन कोऑर्डिनेटर ललित का विशेष मार्गदर्शन के साथ सानिध्य रहा।

 

प्रशिक्षण देने के लिये जिला एल एल कॉर्डिनेटर मानव प्रदीप , कमल, के आर पी महेन्द्र सागर, शीला शर्मा , राजेश कुमार, दीपिका कायत , प्रीति , अजय श्योराण , सुशीला, बंशी , प्रवक्ता प्रवेश गौतम एवं  बी आर पी के रूप में सोनिया शर्मा, राकेश कुमारी ने सहजता के साथ अध्यापकों को बारीक से बारीक उदाहरणों के साथ प्रशिक्षण देकर ऑडियो, वीडियो, क्विज , छोटी छोटी कलाओं से अध्यापकों का मनोबल बढ़ाया।

 

अंतिम दिवस पर सभी अध्यापको को खंड शिक्षा अधिकारी , बी आर सी सरोजबाला व जिला एफ एल एन संयोजक ललित व खंड संयोजक राजेश कुमार तथा राजीव शर्मा प्राचार्य के एम बी एड कालेज द्वारा प्रमाण पत्र देकर समापन करते हुए बताया कि यह प्रशिक्षण ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान सभी जे बी टी अध्यापकों की प्रशिक्षित किया जा रहा है। उनमें नई शैक्षणिक कलाओं का समावेश किया जा रहा है ताकि शिक्षण कार्यो को ओर अधिक सरल व सुगम बनाया जा सके। सभी प्रशिक्षणरत अध्यापक, अध्यापिकाओं ने प्रतिदिन अपने सकारात्मक फीडबैक ऑनलाइन व ऑफ़लाइन तरीके से संग्रहित किये।

Related Articles

Back to top button