[gtranslate]
[gtranslate]
राजनीति

शारारिक,मानसिक व भावनात्मक आजादी ही वास्तविक आजादी- श्शिवरतन गुप्ता

आजादी के साथ संयम भी आवश्यक- शिवरतन गुप्ता

वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के तत्वावधान में स्थानीय वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण मे  77 वें स्वतत्रंता समारोह का आयोजन बडी़ धूम धाम से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री शिवरतन गुप्ता ;अध्यक्षए वैश्य महाविद्यालय ट्रस्टद्धए श्री पवन कुमार बुवानीवाला ;महासचिवद्धए कोषाध्यक्ष श्री विजय किशन अग्रवाल, ट्रस्टी, सुरेश गुप्ता, सुंदर लाल गोटे वाला, आर्दश महाविद्यालय के महासचिव अशोक कुमार बुवानीवाला, देवराज तोशामिया, माया यादव, वैश्य महाविद्यालय के प्राचार्य सजय गोयल, वैश्य मॉडल सी. सै. स्कूल की प्राचार्या कमला गुरेजा, वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के प्राचार्य करतार सिंह जाखड़, वैश्य सी. सै. स्कूल के ब्म्व् महेश गर्ग, प्राचार्या आशा अवस्थी, वैश्य प्राइमरी स्कूल के अध्यापक विजय गुप्ता, वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट के सभी शिक्षण संस्थाओं से पधारे अध्यापकवृंद, अभिभावकगण व शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि शिवरतन गुप्ता के कर कमलो के द्वारा हमारी आन-बान- शान के प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज को फहरा कर किया गया, तत्पश्चात वहाँ उपस्थित सभी लोगों ने देश व देशवासियों की सुख-समृद्धि व खुशहाली की शपथ ली। छब्ब्एैबवनजए ळपतस ळनपकमए – ठंदक की टुकड़ियों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई तथा वैश्य मॉडल सी. सै. स्कूल व वैश्य सी. सै. स्कूल के विद्यार्थियों ने तिरंगी वेशभूषा में पी.टी. कर भारत माता के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट की विभिन्न संस्थाओं के विद्यार्थियों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। वैश्य मॉडल स्कूल व वैश्य इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने योगा के माध्यम से ’स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है’ का संदेश दिया। ’वैश्य मॉडल सी. सै. स्कूल के नन्हंे-मुन्ने विद्यार्थियों ने आकर्षक वेशभूषा मंे नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में समां बाँध दिया।

इस अवसर पर हरियाणवीं नृत्य, भंगड़ा, समूह नृत्य, लघुनाटिका, कविता, देशभक्ति गीत, एक्शन साँग आदि विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों द्वारा भारत माता का अभिनंदन किया गया।

इस अवसर पर वैश्य महाविद्यालय ट्रस्ट  के  अध्यक्ष श्री शिवरतन गुप्ता जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के साथ संयम भी होना जरूरी है। एक सैनिक के मन में समर्पण,दायित्व, संयम की भावना रहती है। देश सेवा ही सर्वोच्च सेवा है। वैश्य मॉडल सी० सै० स्कूल की विद्यार्थी ’विधि’ का (त्क्द्ध गणतंत्र दिवस की परेड में भाग लेकर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित होना वास्तव में हम सभी के लिए गर्व की बात है।

श्री पवन कुमार बुवानी वाला ने उपस्थित सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे शहीदों, देशभक्तों, स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के फलस्वरूप आज हम खुली हवा में साँस ले रहे हैं। उन्होंने वर्तमान शिक्षा व्यवस्था पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रोजगारोन्मुख शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को नैतिक शिक्षा की भी आवश्यकता है ताकि एक स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके। दिल्ली से पधारे प्रसिद्ध समाज सेवी  व शिक्षाविद् श्री सुरेश गुप्ता जी ने नन्हंे-मुन्ने बच्चों के रंगारंग कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि यहीं नौनिहाल भविष्य में देश की रक्षा करेंगे। कोषाध्यक्ष विजय किशन अग्रवाल व अशोक बुवानीवाला ने भी सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभ कामनाएँ देते हुए भारत के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस शुभ अवसर पर वैश्य इन्टरनेशनल स्कूल के प्राचार्य करतार सिंह जाखड़ ने अपनी हाल ही में प्रकाशित पुस्तक ’रामायण’ मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भेंट स्वरूप प्रदान की। प्राचार्य करतार सिंह जाखड़ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों का धन्यवाद किया तथा राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का मंच संचालन बखूबी ममता सिंगला व आंकाक्षा ने किया।

Related Articles

Back to top button