शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जला कर जर्नलिस्ट क्लब ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी
भिवानी। जर्नलिस्ट क्लब भिवानी के सदस्यों ने प्रकाशपर्व दीपावली पर नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक पर मोमबत्तियां जला कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वरिष्ठ दंत चिकित्सक डाक्टर जीएन त्रिपाठी ने शहीद स्मारक पर दीप प्रज्जवलित किया और एक कविता के माध्यम से शहीदों को सम्मान के साथ याद किया।
इस अवसर पर पार्षद विनोद कुमार, रमेश सैनी, राजकुमार कौशिक, व्यापार मंडल के प्रधान भानू प्रकाश शर्मा, सभ्य समाज हरियाणा के प्रधान धमेंद्र अंगिरा, फोटो जर्नलिस्ट राजू डुडेजा विशेष रूप से मौजूद थे। इस अवसर पर क्लब के प्रधान ईश्वर धामु ने कहा कि शहीदों का सम्मान भारतीय जनमानस का और अपने राष्ट्र का सम्मान है। जो देश अपने शहीदों का सम्मान नहीं करता, वो देश कभी भी अखंड नहीं रह सकता। उन्होने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्र्राम का इतिहास ऐसे शहीदों के नामों से भरा हुआ है, जिन्होने अपनी जान देकर उस शमां को रोशन किया, जिससे पूरा युग रोशन हुआ। ऐसे में जिर्नलिस्ट क्लब भिवानी का तीन सालों से चला आ रहा प्रयास एक छोटी-सी कौशिश भर है।
उन्होने यह भी कहा कि क्लब के सदस्य दीपावली की रात को एक दीया शहीदोंं के नाम जला कर देश पर अपनी जान न्यौछावर करने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।