*शहीद सिपाही ओमप्रकाश एक निडर, दिलेर और हौसले वाला सैनिक था। **सूबेदार ईश्वर सिंह
शहीद सिपाही ओमप्रकाश के 54 वें शहीदी दिवस पर हवन यज्ञ कर उन्हें अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि ।
रोहतक 4 नवंबर 2024
निकटवर्ती गाव खरावड़ में 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध में ढाका में 4 नवंबर 1971 को शहीद हुए शहीद सिपाही ओम प्रकाश मलिक के 54 वें शहीदी दिवस पर 4 नवंबर सोमवार को उनके उनकी स्मृति स्थल पर उनके परिवारजनों , ग्रामीणों और हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के सदस्यों ने हवन यज्ञ कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
हवन के उपरांत सर्वप्रथम शहीद सिपाही ओम प्रकाश की वीर नारी श्रीमती धनपति देवी ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर उन्हें श्रद्धा से नमन किया। शाहिद सिपाही ओमप्रकाश की बटालियन के ,उनके साथ रहे सूबेदार ईश्वर सिंह ,2 जाट ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर नमन कर उनकी वीरता की किस्से सुनाए ।
हरियाणा पूर्व सैनिक संघ के प्रवक्ता कैप्टन जगबीर मलिक, सूबेदार धन सिंह हवलदार मुंशी राम, हवलदार नरेंद्र सिंह, हवलदार राजेश, गांव के सरपंच दीपक मलिक, प्रिंसिपल हेमचंद्र, ईश्वर सिंह शास्त्री ,मास्टर दिलीप सिंह सतबीर सिंह, शाहिद के सुपुत्र दिलबाग सिंह, राजेश और सैकड़ो नर नारियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर हरियाणा पूर्व सैनिक संघ की तरफ से सूबेदार ईश्वर सिंह और कैप्टन जगबीर मलिक ने वीर नारी धनपति देवी को मेडल पहनकर उनके जज्बे को सल्यूट करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर स्कूल की छात्राओं ने देशभक्ति की भावनाओं से ओतप्रोत भक्ति गीत सुनकर सभी को भाव विभोर कर दिया।