rajasthanReligious and Cultureब्रेकिंग न्यूज़
श्री श्याम मंदिर, सेक्टर -5, हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर जयपुर के द्वारा आयोजित 25 वा वार्षिक (रजत जयन्ती) महोत्सव का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन।

श्री श्याम सेवा समिति (रजि.)
श्री श्याम मंदिर, सेक्टर -5, हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर जयपुर के द्वारा आयोजित 25 वा वार्षिक (रजत जयन्ती) महोत्सव का विशाल भंडारे के साथ हुआ समापन।
समिति के महामंत्री नितिन शर्मा ने बताया कि
दिनांक 10-02-2025 को जयपुर हेरिटेज के वार्ड 17 में स्थित श्री श्याम मंदिर में हुए तीन दिवसीय उत्सव के समापन दिवस पर बीस हजार से भी अधिक भक्तो ने पाई दाल बाटी चूरमा की प्रसादी। शहर के लोगो ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा। समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम के मुख्य यजमा

न।