Religious and Culturesidhi si baat

श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा महिलाओं ने मनाया फ़ागोउत्सव

  • श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा महिलाओं ने मनाया फ़ागोउत्सव *श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा महिलाओं ने मनाया फ़ागोउत्सव।* जयपुर मे विभूषित श्री नारायण देवाचार्य जी महाराज की सदप्रेरणा से चल रहे श्री राम नाम एकादशी संकीर्तन सत्संग मंडल (त्रिवेणी धाम) द्वारा प्रत्येक एकादशी को संकीर्तन किया जाता है। सामूहिक संकीर्तन करने से पुण्य का लाभ प्राप्त होता है, एकादशी संकीर्तन में आए हुए सभी भक्तों का श्री राम नाम सत्संग मंडल ने अभिनंदन भी किया, और महिलाओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर मधुर भजनों पर नृत्य करके सामूहिक फागउत्सव मनाया।।

Related Articles

Back to top button