Religious and Cultureखेलबिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़
श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 75वें दशहरा महोत्सव को देखने हजारों दर्शक उमड़े
सांसद कुमारी सैलजा ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
राजेन्द्र कुमार
सिरसा। श्री रामा क्लब चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित 75वें दशहरा महोत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। शाम 5 बजकर 58 मिनट पर ऑटो मार्केट स्थित दशहरा ग्राउंड में स्थापित किए गए रावण, कुंभकर्ण व मेधनाथ के 70-70 फुट के पुतलों को अग्निभेंट किया गया। दशहरा महोत्सव को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़े।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया थे। क्लब के पदाधिकारियों ने गणमान्य लोगों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने रावण, मेधनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों को अ्ग्निभेंट किया। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी हुई । रावण-कुंभकर्ण व मेधनाथ के जलते हुए विशालकाय पुतलों को देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे।
शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड से शोभायात्रा आरंभ हुई। क्लब के प्रधान अश्वनी बठला, महासचिव गुलशन वधवा व अन्यों ने शोभायात्रा को धर्मध्वजा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बाबू लाल फुटेला, बंटी डूमरा, श्याम मेहता, ओम प्रकाश मेहता, सुरेश कालड़ा, मनीष ऐलाबादी, बिशंभर चुघ, गुलशन गाबा, राकेश मदान, नरेश खुंगर, अनिल बांगा, मिंटू कालड़ा, विजय ऐलावादी, संत लाल कोचर, पवन सरपंच व अन्यों सदस्य मौजूद रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया थे। क्लब के पदाधिकारियों ने गणमान्य लोगों को पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यातिथि व अन्य अतिथियों ने रावण, मेधनाथ व कुंभकर्ण के पुतलों को अ्ग्निभेंट किया। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी हुई । रावण-कुंभकर्ण व मेधनाथ के जलते हुए विशालकाय पुतलों को देखकर दर्शक खुशी से झूम उठे।
शनिवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड से शोभायात्रा आरंभ हुई। क्लब के प्रधान अश्वनी बठला, महासचिव गुलशन वधवा व अन्यों ने शोभायात्रा को धर्मध्वजा दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बाबू लाल फुटेला, बंटी डूमरा, श्याम मेहता, ओम प्रकाश मेहता, सुरेश कालड़ा, मनीष ऐलाबादी, बिशंभर चुघ, गुलशन गाबा, राकेश मदान, नरेश खुंगर, अनिल बांगा, मिंटू कालड़ा, विजय ऐलावादी, संत लाल कोचर, पवन सरपंच व अन्यों सदस्य मौजूद रहे।
शोभायात्रा में भगवान राम, लक्ष्मण व हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र थी। राम जी के दर्शनों के लिए शहरवासियों की भीड़ उमड़ गई। श्रद्धालुओं ने भगवान राम से आशीर्वाद व प्रसाद ग्रहण किया। शहरवासियों ने शोभायात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया तथा शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान करवाया। शोभायात्रा में विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां शोभायमान थी वहीं कलाकारों के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए जा रहे थे। आर्मी बैंड तथा अन्य बैंड़ पार्टियां मधुरवाणी में भजन व गीत बजाते हुए चल रही थी।
जनता भवन रोड स्थित रामलीला ग्राउंड से आरंभ हुई शोभायात्रा अनाजमंडी, शिव चौक, सूरतगढ़िया चौक, घंटाघर चौक, चांदनी चौक, रोड़ी बाजार, सदर बाजार होते हुए आर्य समाज रोड, बेगू रोड से होते हुए ऑटो मार्केट स्थित दशहरा ग्राउंड में पहुंची। जहां राम व रावण की सेना के बीच युद्ध हुआ। युद्ध में विजयी होने के बाद राम लक्ष्मण सीता को वापस लेकर रवाना हुए। इस अवसर पर स्टंटमैन मेजर हिंदुस्तानी व उसकी पत्नी ने बुलेट मोटरसाइकिल पर हैरत अंगेज करतब दिखाए।
——
अपने संबोधन में मुख्यातिथ सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि दशहरे का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है। हमें इससे शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। समाज में फैली बुराइयों को मिटाने का संकल्प लेना चाहिए। मुख्यातिथि ने जिलावासियों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएं दी। सिरसा के विधायक गोकुल सेतिया ने कहा कि भगवान राम के जीवन से हमें बहुत सी शिक्षाएं मिलती है। राम को 14 वर्ष का वनवास हुआ लेकिन वनवास एक दिन समाप्त अवश्य होता है और बुराई का अंत होता है, अच्छाई की जीत होती है।
फ़ोटो विवरण:02,03:-सिरसा में धू धू कर जलते रावण, मेघनाद व कुम्भकर्ण के पुतले।