rajasthan

श्री रघुनाथ पीर ट्रस्ट नें उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

श्री रघुनाथ पीर ट्रस्ट नें उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

श्री रघुनाथ पीर ट्रस्ट नें उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन श्री रघुनाथ पीर ट्रस्ट नें उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

 

    • रानी (पाली)। श्री रघुनाथ पीर धुणी एवं मेघवाल समाज महासभा विकास न्यास, ढालोप ट्रस्ट 12/1991/पाली के अध्यक्ष मय प्रबंध कार्यकारिणी नें उपखण्ड अधिकारी विवेक व्यास को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मुन्नालाल मेन्सन नें बताया कि श्री रघुनाथपीर ढालोप धुणी मे प्रति वर्ष दो मेलो व समाज दो भागो मे होने से समाज मे एकता व अखंडता मे बाधा आ रही है ट्रस्ट समाज मे एकता व अखंडता के लिए “विजन 2025 एक मेले, एक ट्रस्ट” पर कार्य कर रहा है, जिसमे 15 दिसंबर को हुई बैठक मे समाज के 11 परगना 360 गाँवो नें सर्व सम्मती से 2025 को मेला नहीं करने पर निर्णय लिया और न मेला राशि देंगे। समाज के कुछ लोग अवैध ट्रस्ट बनाकर मेला व भजन संध्या करने पर ऊतारु है। सचिव श्रीपाल मेघवाल नें बताया कि देवस्थान से ट्रस्ट रजिस्टर्ड है जिसके खिलाफ कोई व्यक्ति या समूह मेले या भजन संध्या की ट्रस्ट की लिखित बिना अनुमति के प्रशासन व पुलिस प्रशासन ध्वनि यँत्र, पुलिस बल की अनुमति नहीं दिलावे। वहीं विपक्ष द्वारा फ़रवरी माह मे मेला आयोजन होने की सूरत मे अशांती व अव्यस्था होने की संभावना है जिससे मेघवाल समाज मे रोष व्याप्त होगा कोई भी व्यक्ति संत शिरोमणि 1008 श्री रघुनाथ पीर साहेब की पूजा अर्चना कर सकेगा। महासचिव रूपाराम नें बताया कि वर्ष 1998 से विपक्ष देवस्थान न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे है। समाज की एकता की भावना को देखते ट्रस्ट कानूनी कार्यवाही हेतु मजबूर हो गया है। आवश्यकता हुई तो समाज एकता के लिए पुलिस व न्यायालय मे मुकदमा करेंगे। पूर्व अध्यक्ष जोराराम आदरा, पूर्व अध्यक्ष मदनलाल बॉस, एडवोकेट रमेश कोलर, रतन कुमार, नैनाराम, प्रेम भटनागर, बुद्धाराम परिहार, अचलाराम, तेजाराम, तेजाराम, विरमाराम, पंकज, चुन्नीलाल, लखाराम, सरपंच नरेश आगरी, टिकमचंद, तुलसाराम, मोहनलाल, मांगीलाल सहित कार्यकारिणी एवं ट्रस्ट के व समाज लोग उपस्थित रहे 

Related Articles

Back to top button