श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का किया विमोचन* *नव वर्ष के अवसर पर रेलकर्मियों से की मुलाकात*
श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का किया विमोचन* *नव वर्ष के अवसर पर रेलकर्मियों से की मुलाकात*
श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का किया विमोचन*
*नव वर्ष के अवसर पर रेलकर्मियों से की मुलाकात *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का किया विमोचन*
*नव वर्ष के अवसर पर रेलकर्मियों से की मुलाकात*
श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज दिनांक 01.01.2025 को उत्तर पश्चिम रेलवे के द्वारा प्रकाशित विभागीय कैलेंडर वर्ष 2025 का विमोचन किया। नववर्ष 2025 के कैलेंडर में उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रमुख पर्यटक स्थलों पर स्थित दर्शनीय स्थलो को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2025 के कैलेंडर का विमोचन किया। कैलेंडर में उत्तर पष्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में आने वाले प्रमुख पर्यटक स्थलों पर स्थित किलो को प्रदर्शित किया गया है। कैलेंण्डर में स्वेदशी तकनीकयुक्त सेमी हाई स्पीड और लोकप्रिय वंदे भारत ट्रेनों के केसरिया और सफेद कलर वेरियंट को दर्शाया गया है। उल्लेखनीय है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार में 4 वंदे भारत ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, यह वंदे भारत ट्रेने आमजन में लोकप्रिय है। कैलेंडर में वर्ष 2025 में आने वाले राजपत्रित व प्रतिबंधित अवकाशों को दर्शाया गया है। इस कैलेडर के प्रकाशन से रेलकर्मियों को कार्ययोजना के अनुरूप कार्य निष्पादित करने में सहायता मिलेगी।
श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे ने नव वर्ष के अवसर पर प्रधान कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मियों से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की। इसके साथ ही कर्मचारियों से उनको दिन प्रतिदिन के कार्यों के बारे में बातचीत की।
श्री अमिताभ ने विभागाध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें नव वर्ष के अवसर पर अपने लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए और कर्मचारियों को बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित करने की बात कहीं। महाप्रबंधक महोदय ने विभागाध्यक्षों को वर्ष 2025 के लिए लक्ष्य निर्धारित करने तथा कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए निर्देश प्रदान किए।
कैलेंडर विमोचन के अवसर पर श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक तथा विभागाध्यक्ष व अधिकारीगण उपस्थित रहे।*