श्रीश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर दूसरी भव्य निशान यात्रा 12 को
भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है निशान यात्रा : जितेश भारद्वाज
भिवानी, 09 नवंबर : श्रीश्याम बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर श्रीश्याम सेवा परिवार भिवानी द्वारा 12 नवंबर को शहर में निशान यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते हुए श्रीश्याम सेवा परिवार भिवानी से जीतेश भारद्वाज ने बताया कि श्रीश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर दूसरी भव्य निशान यात्रा स्थानीय जैन चौक स्थित गीता भवन से सुबह 9 बजे से शुरू होकर बिचला बाजार, सराय चौपटा, नया बाजार, लोहड़ बाजार से गीता भवन पर संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि यात्रा में निशान शुल्क 31 रूपय निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि श्रीश्याम बाबा के जन्मोत्सव पर निशान यात्रा भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक है। निशान यात्रा बाबा श्याम के प्रति अपने समर्पण, आस्था और प्रेम को प्रकट करती है। इसे एक प्रकार का संकल्प भी माना जाता है, जिसमें भक्तजन अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु निशान लेकर बाबा के समक्ष जाते हैं।