श्रीमद् भागवत कथा के 5वें दिन किया श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन
धर्म एवं सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है भागवत कथा : अनिल प्रणामी महाराज
![](https://onlinedainikbhaskar.com/wp-content/uploads/2024/11/Katha-2-780x470.jpeg)
भिवानी, 20 नवंबर : स्थानीय कमला नगर स्थित श्रीराम मंदिर में कमला नगर निवासियों के सहयोग से जारी संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ के 5वें दिन बुधवार को श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया गया। इस दौरान कथाव्यास अनिल प्रणामी महाराज द्वारा माखन चोरी लीला, पूतना वध आदि लीलाओं का विस्तार से वर्णन किया। इस दौरान भारी तादात में श्रद्धालुगण मौजूद रहे, जिन्होंने भागवत कथा का रसपान किया। यह जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद प्रवीण चावला ने बताया कि कथा का आयोजन श्रीश्री108 सतगुरू राधिकादास जी एवं श्रीश्री 108 सतगुरू सदानंद जी महाराज के आर्शीवाद से किया जा रहा है, जिसमें अनिल प्रणामी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का का समापन 22 नवंबर को होगा। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथाव्यास अनिल प्रणामी महाराज ने कहा कि भागवत कथा भागवत कथा धर्म एवं सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए हमें प्रेरित करती है, क्योंकि भगवान श्रीकृष्ण भागवत कथा के माध्यम से सच्चाई एवं धर्म को ही सर्वप्रथम बताया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को चाहिए कि वे नकारात्मकता से दूर रहते हुए प्रभु भक्ति में मन लगाए। इस मौके पर सभी श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों ठाकुर जी के समक्ष जमकर नृत्य किया। इस अवसर पर अशोक कामरा पार्षद, विनोद बेडवाल पार्षद, प्रेम सागर घमीजा, कंचन अरोड़ा, संजना शर्मा, मीनाक्षी वधवा, संतोष मेहता, निशा रखेजा, दर्शना मखीजा, राकेश अरोड़ा, अंजू मेहता, सुभाष मेहता, वेद प्रकाश शर्मा, वीरभान पेठा वाले, दीपक कुमार, अर्जुन दास मेहता, कालिदास जी मेहता प्रणामी सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।