ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीमदभागवत कथा के चौथे दिन हुआ श्रीकृष्ण जन्म, जमकर झूमे श्रद्धालु

जीवन का आधार ही है प्रभु भक्ति : कथाव्यास अनिल प्रणामी महाराज

भिवानी, 19 नवंबर : स्थानीय कमला नगर स्थित श्रीराम मंदिर में कमला नगर निवासियों के सहयोग से जारी संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही। कथा का आयोजन श्रीश्री108 सतगुरू राधिकादास जी एवं श्रीश्री 108 सतगुरू सदानंद जी महाराज के आर्शीवाद से किया जा रहा है, जिसमें अनिल प्रणामी महाराज द्वारा कथा का वाचन किया जा रहा है। कथा के चौथे दिन कथाव्यास द्वारा श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वृतांत किया गया। इस दौरान जैसे ही कृष्ण जन्म का व्याख्यान शुरू हुआ तो पूरा पांडाल जय हो नंद लाल की-हाथी घोड़ा पालकी से गुंजायमान हो गया। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव में श्रद्धालु झूमते भी दिखाई दिए। पूर्व पार्षद प्रवीण चावला ने बताया कि संगीतमयी श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानयज्ञ का आयोजन 16 नवंबर से किया गया था, जो कि 22 नवंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भागवत कथा में भगवान के जिन रूपों व लीलाओं का वर्णन है, उन्हे यदि हम अपने जीवन में उतार ले तो हमारा सुखमय हो जाएगा। श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कथाव्यास अनिल प्रणामी महाराज ने कहा कि कारागार में वासुदेव-देवकी के भादो मास की अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था। उनका लालन-पालन नंदबाबा के घर में हुआ था। इसलिए नंदगांव में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण ने अत्याचारी कंस का वध करके पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त किया और अपने माता-पिता को कारागार से छुड़वाया। उन्होंने कहा कि जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं। इसीलिए जीवन में प्रभु भक्ति बहुत जरूरी है, क्योंकि प्रभु भक्ति ही जीवन का आधार है। इस अवसर पर अशोक यादव पार्षद, आशा रानी चावला पार्षद, हरिशंकर शर्मा, संजय शर्मा, धर्मवीर पेठेवाला, हनी ठुकराल, नीतू मेहता, शंभू सतीजा, सरोज मेहता, जगदीश नारंग, राजकुमार मेहता, संगीता नागपाल, अनिल काटपालिया पूर्व पार्षद, हर्षदीप डूडेजा पूर्व पार्षद सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button