ब्रेकिंग न्यूज़

श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस

बच्चों ने भाषण, कविता के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन में विषय में बताया

भिवानी, 14 नवंबर : जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बाल दिवस के रूप में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित कर बाल दिवस मनाया। इस मौके पर स्कूल की संचालिका रेणुका शर्मा व प्राचार्य बजरंग तंवर ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू का मानना था कि बच्चे देश का भविष्य होते है। उन्होंने कहा कि बाल दिवस मनाने का मकसद बच्चों की खुशियां उनके अधिकारों और उज्जवल भविष्य में जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि बाल दिवस पर बच्चों ने अपने भाषण, कविता के माध्यम से पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन में विषय में बताया  साथ ही सभी बच्चों के लिए के खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें बच्चों ने बढ़-चढक़र भाग लिया और और अपनी प्रतिभाओं को उजागर किया। नन्हे मुन्नो के उत्साह को देखकर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं और अपनी तरफ से चॉकलेट और पेन देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही प्रथम, द्तिीय, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को मैडल पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर सभी अध्यापक गण भी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button