बिज़नेसराजनीतिशख्सियत

श्रीअग्रवाल सभा रजि. भिवानी के नवनिर्वाचित प्रधान सुनील सर्राफ को प्रशासक ने सौंपा नियुक्ति पत्र

भिवानी, 25 अक्तूबर : बीते दिनों हुए श्रीअग्रवाल सभा रजि. भिवानी के जिला कार्यकारिणी के चुनाव में नवनियुक्त प्रधान सुनील सर्राफ, महामंत्री दिवाकर जैन, उपप्रधान प्रकाश मित्तल, सह सचिव मनीष, कोषाध्यक्ष मनीष वैध, रामोतार गुप्ता, अधिवक्ता आशीष मित्तल, अतुल, चंदुलाल, दिनेश गोयल, राजेश गोलपुरिय, सुरेश कागजी, सुर्यांश अग्रवाल, उमाशंकर, सुरेश को श्रीअग्रवाल सभा के प्रशासक सुभाष गोयल ने नियुक्ति पत्र देते हुए कार्यभार सौंपा। इस मौके पर प्रधान सुनील सर्राफ ने कहा कि श्रीअग्रवाल सभा रजि. भिवानी का मुख्य उद्देश्य समाजहित की दिशा में काम करना है तथा उन्हे पूरा विश्वास है कि सभी पदाधिकारी और सदस्य समाज की उम्मीदों पर खरा उतरेगे और अपनी जिम्मेवारी को बखूबी निभाएंगे। इस मौके पर नवनियुक्त पदाधिकारियों ने श्रीअग्रवाल सभा का मुख्य उद्देश्य समाज के विशेषकर जरूरतमंद लोगों के हित एवं काम करना है, ताकि समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलकर समाज का उत्थान सुनिश्चित किया जा सकें तथा वे इस दिशा में पूरी निष्ठा एवं मेहनत से कार्य करेंगे तथा श्रीअग्रवाल सभा के मूल उद्देश्य पर चलते हुए समाजहित में कार्य करेंगे।

Related Articles

Back to top button