बिज़नेसब्रेकिंग न्यूज़राजनीति
श्रीअग्रवाल सभा के चुनाव हेतु कुल 154 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन पत्र : विजय गुप्ता

भिवानी, 05 सितंबर : श्रीअग्रवाल सभा के चुनाव हेतु 4 सितंबर और 5 सितंबर को स्थानीय हालु बाजार स्थित श्री अग्रसेन भवन में नामांकन पत्र भरे गए। चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर विजय गुप्ता व कानूनी सलाहकार अधिवक्ता धीरज सैनी ने बताया कि चुनाव हेतु कुल 154 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन किया। जिसमें 33 वार्डो में दो-दो उम्मीदवारों ने नामांकन भरा व बाकी सभी वार्डों में एक-एक उम्मीदवार ने अपना नामांकन दाखिल किया।
उन्होंने बताया कि सात सितंबर को फार्म की स्कूटनी की जाएगी व उसके बाद 8 सितंबर रविवार को दोपहर 2 बजे तक नाम वापस लेने की तिथि है। उसके बाद अगर जरूरी हुआ तो जिन जिन वार्डों में में दो-दो उम्मीदवार रहेंगे उन वार्डों में कॉलेजियम सदस्यों का चुनाव आगामी 15 सितंबर को किया जाएगा।