राज्य
श्याम का पांचवां विशाल भंडारा 13 को मित्ताथल में
भिवानी, 11 नवंबर। हर वर्ष की भांति गांव मित्ताथल के श्री श्याम महाराज मंदिर कमेटी व समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 13 नवंबर कार्तिक माह की द्वादशी के पावन पर्व पर श्री श्याम महाराज का पांचवां विशाल भंडारे का आयोजन जिगड़ाना जोहड़ के पास स्थित श्री श्याम महाराज मंदिर प्रांगण में किया जाएगा। मा. पवन मित्ताथल ने बताया कि भंडारे का शुभारंभ बाबा खुबीनाथ धाम के महंत बाबा भगवान गिरी श्याम महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर व हवन-यज्ञ में आहुति डाल कर करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रात: 7: 15 बजे हवन-यज्ञ किया जाएगा, 11:15 बजे भंडार तथा रात्रि 7:15 बजे से लेकर प्रभु इच्छा तक जागरण का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जागरण में भक्तजन अपने भजनों के माध्यम से बाबा श्याम की महिमा का गुणगान करेंगे।