
शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन को नवाजा जाएगा नारी गौरव सम्मान 2025 से
जयपुर। राजस्थान, पिंक सिटी जयपुर की बेटी शतरंज खिलाड़ी वाणी जैन को डॉ.आम्बेडकर उत्थान परिषद की ओर से जयपुर स्थित सियाम ऑडिटोरियम में रविवार 16,मार्च,2025 को पंचम सर्व समाज नारी गौरव सम्मान 2025 से नवाजा जाएगा ।
वाणी जैन को हाल ही दिल्ली में भारत के कोहिनूर अवार्ड एवं इससे पहले भी बहुत से अवार्डो से सम्मानित किया जा चुका है।