शिक्षा बोर्ड परिसर में महात्मा ज्योतिबा फुले व रामकिश खेदड़ को किया नमन
भिवानी, 28 नवंबर। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजली सभा में उपस्थित जनों ने महात्मा ज्योतिबा फुले व कर्मचारी नेता स्व. रामकिशन खेदड़ की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया व श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पूर्व सहायक सचिव राजेंद्र कुमार जोगपाल व कर्मचारी संगठन के प्रधान सत्यवीर स्वामी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के सामाजिक कार्यों के उल्लेख किया और कहा कि इन्हें हमेशा याद रखना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कर्मचारी संगठन के वरिष्ठ प्रधान स्व. रामकिशन खेदड़ कर्मचारी नेता के रूप में कर्मचारी वर्ग के कर्मचारी हितों के कल्याण के रूप में उनके संघर्ष को हमेशा याद रखा जाएगा । दोनों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि यही है कि उनके बताए मार्गदर्शन मे चले। सभी उपस्थित कर्मचारियों अधिकारियों ने श्रृद्धा सुमन पुष्प अर्पित करके श्रद्धाजंलि दी । सभा का आयोजन तथा संचालन कर्मचारी संगठन के प्रधान सतवीर सिंह स्वामी व महासचिव सोमवीर सिहं ने किया । सभा में अनूप खेदड़, ी सुभाष कौशिक पूर्व प्रधान, दुलीचंद अधीक्षक पूर्व महासचिव, कर्मपाल अधीक्षक, राजेश जांगडा अधीक्षक, सुरेश शर्मा सहायक सचिव , शिवकुमार अधीक्षक, सत्यवीर सिंह रंगा अधीक्षक, रघविद्र सिंह सहायक सचिव, केपी निगम अधीक्षक, विक्रम सिंह अधीक्षक, विक्रम यादव, कर्मचारी संगठन से देवेंद्र सिंह, अशोक कुमार, अंजू , भारतदीप, जोगेद्र , संदीप शर्मा व अन्य कर्मचारी, अधिकारी गणमान्य उपस्थित हुए।