तकनीकीबिज़नेसराजनीति

शिक्षा बोर्ड के पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु पी.जी.टी विशेषज्ञ कर सकते हैं आवेदन

चंडीगढ़ , 18 अक्तूबर – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के पाठ्यक्रम संबंधी कार्य हेतु विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया जा रहा है, जिसके लिए गुगल फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि बोर्ड द्वारा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम में गुणात्मक सुधार हेतु विषय-विशेषज्ञों के एक पैनल का गठन किया जाना है, जिसके लिए प्रदेशभर से पीजीटी प्रवक्ताओं का चुनाव किया जाना है। हरियाणा प्रदेश में स्थित किसी भी बोर्ड से सम्बद्धता प्राप्त राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में कार्यरत सभी विषयों के पीजीटी प्रवक्ता आवेदन कर सकते हैं। पैनल का गठन होने उपरांत चयनित प्रवक्ताओं को बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली कार्यशालाओं में आमंत्रित किया जाएगा तथा उन द्वारा बोर्ड से संबंधित शैक्षणिक कार्यों को सम्पन्न करवानें में सहयोग लिया जाएगा। सभी संबंधित प्रवक्ता बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध गुगल लिंक से लॉगिन करते हुए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button