शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का कार्यकाल 6 अक्टूबरको समाप्त हो चूका है राम भरोसे शिक्षा बोर्ड, शिक्षा बोर्ड में ना चेयरमैन ना सेक्रेटरी और ना ही कोई शिक्षा मंत्री
6 अक्टूबरको समाप्त हो चूका है चेयरमैन का कार्यकाल
कायदे से चेयरमैन का कार्यभार किसी अन्य अधिकारी के सुपुर्द किया जाना चाहिए जो इस से पहले कई मौकों पर जिलाधीश को सौंपा जाता रहा है। शिक्षाबोर के पूर्व अध्यक्ष वीपीयादव का कहना है कि वे 5 अक्टूबर के बाद ने न तो शिक्षा बोर्ड चेयरमैन के कार्यालय गए हैं और ना ही शिक्षा बोर्ड की किसी गाड़ीकाे प्रयोग किया। जबकि ऑनलाइन भास्कर के पास ऐसे कई सबूत है जिनमें 5तारीख के बाद अध्यक्ष के 9 अक्टूबर को जारी आदेशों की प्रति है विद्यालयको जारी हुए पत्र शामिल है । हैइन हालातों को ।देखते हुए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से जुड़े स्कूल व लाखों कीसंख्य मेंछात्र समस्याओं से जूझ रहे हैं । हरियाणा सरकार को चाहिए कि तुरंत प्रभाव से शिक्षा बोर्ड में अध्यक्ष व सेक्रेटरी कीनियुक्ति की जाए
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन का कार्यकाल विगत्त 6 अक्टूबरको समाप्त हो चूका है शिक्ष बोर्ड में सचिव का पद कई महीनों पहले से ही से खाली पड़ा हैअब सूरत-ए-हाल ये है किshiksha bord में ना तो कोई चेयरमैन है और ना ही कोई सेक्रेटरी निवर्तमान चेयरमैन वीपी यादवने स्वीकारा है कि उनका कार्यकाल 6 अक्टूबरको समाप्त हो चूका है तो कायदे से कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें स्वत्: दफ्तर छोड़ देना चाहिए l और बोर्ड का कर्यभार किसी अन्य अधिकारी के सुपुर्द किया जाना चाहिए , हैरानी कि बात है कि जिला उपयुक्त महा वीर कौशिक को इस पुरे इस मामले की जानकारी होते हुए अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है
बोर्ड कि इस हालत से प्रदेश के लाखों छात्रों का भविष्य दाव पर लगा हुआ है l आपको बता दें कि साल 2024 में10वीं कक्षा की परीक्षा में 2,86,714 छात्र शामिल हुए थे. वहीं, 12वीं कक्षा की परीक्षा में जमा घाट के बाद निष्कर्ष यह है कि साल 2024 में10वीं और , 12वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 5 लाख 08 हज़ार 198 छात्रों ने परीक्षा दी थी l अनुमान है कि इतने ही छात्र इस बार भी बोर्ड कि परीक्षा में उतरेंगे जिन्हें बोर्ड में प्रशासनिक अधिकारीयों की कमी के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l
संयोग से प्रदेश में अभी तक कोई शिक्षा मंत्री भी नहीं क्यूंकि नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार बीजेपी सरकार का गठन हुआ है हालाँकि मुक्यमंत्री नायब सैनी के साथ 13 और मंतियों ने शपथ ली है लेकिन अभी तक किसी को मंत्रालयों का आंबटन नहीं किया गया है l जिस कारण शिक्षा मंत्रालय भी अभी तक शिक्षा मंत्री से महरूम है l