EucationLifestyleतकनीकीदेश-दुनियाबिज़नेसराजनीतिराज्यशख्सियत
Trending

*शिक्षा का हुनर व्यक्ति को बुलंदियों पर पहुंचने में अहम भूमिका निभाता है।* दीपक फौगाट

निकटवर्ती गांव भालौठ के बुनियाद शिक्षा निकेतन में 18 अक्टूबर वीरवार को एक भव्य और शानदार वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ । अंतर्राष्ट्रीय पेट्रो उद्योगपति दीपक फोगाट ने समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। वही जाने-माने हरियाणवी कलाकार रघुवेंद्र मलिक अति विशिष्ट अतिथि के रूप में समझ में में पहुंचे। डॉक्टर रविंद्र नांदल ,कैप्टन जगबीर मलिक, आचार्य वेद मित्र, वीरेंद्र हुड्डा ,राजवीर मलिक, अनिल मलिक, मिथिलेश हुड्डा ,राजेश दहिया, प्राचार्य नरेंद्र तोमर ,जगवंती राठी, रितु सरोहा, जगवंती फोगाट, विक्रांत फोगाट विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।समारोह का संचालन शिक्षा निकेतन की डायरेक्टर परमिला चौधरी और संजय छिकारा ने किया।

वार्षिक उत्सव समारोह में विद्यार्थियों ने मंच पर सांस्कृतिक, शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों का ऐसा मनमोहन और शानदार प्रदर्शन किया जिसे देखकर सभी अभिभावक और अतिथि मंत्र मुग्ध हो गए । सैनिक जीवन पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की गई लघु नाटिका देखकर सैनिक जीवन के यथार्थ में दर्शन हुए कि किस प्रकार की कठिन परिस्थितियों में एक सैनिक देश की सीमाओं की रक्षा करता है। वहीं बेटियों ने घोड़े के साथ पुराना हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत कर सभी को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया। छोटे-छोटे विद्यार्थियों में अपनी तोतली बोली में शानदार प्रस्तुतियां देखकर अभिभावकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
समारोह में पहुंचे सभी अभिभावक अपने बच्चों के हुनर का प्रदर्शन देखकर बहुत खुश नजर आ रहे थे।

Related Articles

Back to top button