व्हाटसएप कॉल कर पैसे मांगने की वारदात मे शामिल रहे चार आरोपी गिरफ्तार
रोहतक पुलिस ने रिठाल फौगाट निवासी युवक से व्हाटसअप कॉल के माध्यम से पैसे मांगने की वारदात को हल करते हुये वारदात मे शामिल रहे चार आरोपियो को प्रोडक्शन वांरट पर हासिल कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो को अदालत के आदेश पर एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया। रिमांड अवधि समाप्त होने पर आरोपियो को आज अदालत के आदेश पर न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा गया है।
प्रभारी थाना सदर निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि रिठाल फौगाट निवासी सूरज प्रकाश उर्फ भीम की शिकायत के आधार पर अभियोग अंकित कर जांच शुरु की गई। प्रारंभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 25.07.2023 को सूरज प्रकाश उर्फ भीम के पास व्हाटसअप कॉल आयी। कॉल पर युवक ने सूरज प्रकाश उर्फ भीम के साथ गाली गलौच करने लगा।
- दिनांक 26.07.2023 को दोबार सूरज प्रकाश उर्फ भीम के पास कॉल आयी। युवक ने सूरज प्रकाश उर्फ भीम से पैसो की मांग की। युवक ने पैसे ना देने पर एक सप्ताह मे झटका दिखाने की बात कही।
मामले की जांच स.उप.नि. पवन द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच दिनांक 21.09.2023 को पुलिस टीम ने आरोपी रमन पुत्र औमप्रकाश उर्फ जोकर, राहुल पुत्र रमेश निवासीगण रिठाल फौगाट, गुरविन्दर पुत्र जोगेन्दर व अंकित पुत्र कपूर निवासीगण रिठाल नरवाल को सुनारिया जेल से प्रोडक्शन वांरट पर हासिल कर गिरफ्तार किया है। आरोपियो का पुराना आपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपियो के खिलाफ सभी पर एक/एक मामला दर्ज है। आरोपी आईएमटी थाना मे किसी अन्य वारदात मे गिरफ्तार होकर सुनारियां जेल मे बंद है।
गिरफ्तार आरोपीः-
1.रमन पुत्र औमप्रकाश उर्फ जोकर निवासी रिठाल फौगाट
2. राहुल पुत्र रमेश निवासी रिठाल फौगाट
3. गुरविन्दर पुत्र जोगेन्दर निवासी रिठाल नरवाल
4. अंकित पुत्र कपूर निवासी रिठाल नरवाल
रजिस्ट्रड केसः-
अभियोग संख्या 274 दिनांक 03.08.2023 धारा 384/506 भा.द.स. थाना सदर रोहतक