वोट काटु मोर्चा-“ना आधार न विचार और ना ही कोई सरोकार” विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिलकर किया तीसरा मोर्चा हरियाणा का गठन

विभिन्न राजनीतिक दलों ने मिलकर किया तीसरा मोर्चा हरियाणा का गठन
भाजपा व कांग्रेस की षडय़ंत्र व स्वार्थ की राजनीति से छुटकारा दिलाना तीसरा मोर्चा हरियाणा का उद्देश्य : पवन फौजी
भाजपा व कांग्रेस ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए बारी-बारी से किया जनता का शोषण : जगदीश प्रधान
भिवानी, 27 अगस्त : पिछले 10 वर्षो से भाजपा के कुशासन में प्रत्येक वर्ग अपनी मांग व मुद्दों को लेकर सडक़ों पर रहा, लेकिन सरकार ने उनकी हकमारी करने का ही काम है। जिसके चलते अब विभिन्न राजनीतिक पार्टियों ने एकजुट होकर आगामी विधानसभा चुनाव लडऩे का फैसला लिया है। जिसके तहत मंगलवार को स्थानीय बैंक कॉलोनी स्थित अंबेडकर भवन में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की एक संयुक्त बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से तीसरे मोर्चे का गठन किया गया। ताकि विधानसभा चुनाव में सरकार बनाकर आमजन हित में कार्य किया जा सकें। इस दौरान तोशाम विधानसभा से बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदीप टाला, भिवानी विधानसभा क्षेत्र से पवन फौजी, बवानीखेड़ा से पवन रिवाड़ी को विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवार घोषित किए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश प्रभारी जगदीश प्रधान व राष्ट्रीय भागीदारी समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन फौजी ने बताया कि बैठक में मिशन एकता पार्टी, ग्लोबल रिपब्लिकन पार्टी, बहुजन रिपब्लिकशन सोशलिस्ट पार्टी, लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, लिबरल सोशलिस्ट पार्टी ने संयुक्त रूप से तीसरे मोर्चे का गठन किया। पवन फौजी ने बताया कि यह तीसरा मोर्चा हरियाणा विधानसभा चुनाव मजबूती के साथ लड़ेगा, जिसमें आमजन से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगा। इसके अलावा तीसरा मोर्चा जल्द ही गठबंधन का संकल्प पत्र भी जारी किया जाएगा, जिसमें किसान, मजदूर, व्यापारी, गृहणियों, विद्यार्थी, कर्मचारी, सहित प्रत्येक वर्ग को ध्यान में रखकर भविष्य की रणनीति बताई जाएगी।
उन्होंने कहा कि तीसरा मोर्चा हरियाणा का मुख्य उद्देश्य भाजपा व कांग्रेस सहित अन्य जनविनरोधी राजनीतिक दलों की जनविरोधी नीतियों का विरोध करते हुए उनके कुशासन से प्रदेशवासियों को मुक्ति दिलाना है। उन्होंने कहा कि दोनों राजनीतिक दल ईवीएम मशीनों में धांधलीबाजी कर बारी-बारी से आमजन के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। यही नहीं ईवीएम मशीन में धांधली के मुद्दे को जब-जब उठाया जाता है, जब तक अन्य मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटका दिया जाता है। उन्होंने कहा कि दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने शासनकाल में विभिन्न स्वायत्त संस्थाओं का नाजायज तौर पर इस्तेमाल करते हुए लोकतंत्र की हत्या करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, युवा प्रदेश अध्यक्ष उमेद सांवड़, मदनपाल, पवन रिवाड़ी, ऑटो यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश दहिया, डा. संदीप, बीवीएफ प्रदेश प्रभारी अनिल नाथुवास, दर्शन नाथुवास, संजीव उमरावत, रामफल, हरीश जमालपुर, रामपाल मेहरा, राजपाल, शमशेर रंगा सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।