विपक्ष आपके समक्ष रैली ने इतिहास में जोड़ा नया अध्याय:फौजी
Opposition rally in front of you added a new chapter in history: Fauji
भिवानी।
पूर्व सीपीएस रामकिशन फौजी ने कहा कि भिवानी में विपक्ष आपके समक्ष रैली ने भीड़ की लिहाज से इतिहास में नया अध्याय जोड़ दिया। उक्त रैली में बवानीखेड़ा के कार्यकर्ताओं की अच्छी खासी संख्या रही। उन्होंने रैली में पहुंचे लोगोंं का आभार जताया और कहा कि आज से ही प्रदेश में भाजपा सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई। कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश में जनहित की योजनाएं लागू की जाएगी। ताकि आमजन को मंहगाई व अन्य समस्याअंों से छुटकारा मिल सके।
दूसरी तरफ जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष एडवोकेट विकास कुमार ने रविवार को भिवानी में आयोजित विपक्ष आपके समक्ष रैली को सफल बनाने में बवानीखेड़ा विधानसभा क्षेत्र के युवाओं के साथ जिलेभर के युवाओं का आभार जताया। उन्होंने दावा किया कि रैली को सफल बनाने में युवाओं की अहम भागीदारी रही। हजारों की संख्या में रैली में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे और कांग्रेस की नीतियों में अपनी आस्था व्यक्त की।
उन्होंने दावा किया कि प्रदेश के युवाओं को अब कांग्रेस कीनीतियों में अपना सुनहेरा भविष्य आने लगा है। प्रदेश में आने वाला समय कांग्रेस का होगा और प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर युवाओं को रोजगार के उचित अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व राज्य सभा सदस्य दीपेंद्र हुडडा ने कार्यक्रम के दौरान युवाओं के हित के लिए अनेक घोषणाएं की है। जिनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा।