राजनीति
विद्यार्थियों ने देवीलाल विवि में अनियमितताओ को लेकर बवाल काटा
उप कुलपति को डीएसपी ने तलब किया
राजेन्द्र कुमार
सिरसा।चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शनिवार को विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े विद्यार्थियों ने रिज़ल्ट्स में देरी,नोकरियों में कथित भ्र्ष्टाचार ,जातीय भेद सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रांगण में जमकर बवाल काटा। इसके बाद गुस्साए छात्र सड़कों पर नारेबाजी करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।वही दूसरी ओर डॉ आंबेडकर छात्र संघ से जुड़े सुधीर ,सुरेंद्र व अनूप सहित अन्य छात्रों की ओर से पुलिस अधीक्षक को उप कुलपति के खिलाफ जातीय भेद को लेकर पिछले दिनों दी गई शिकायत के बाद उप पुलिस अधीक्षक अजायब सिंह ने तलब किया मगर उप कुलपति की बजाय उनका पी ए धर्मवीर सिंह जांच में शामिल हुआ।
सिरसा।चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में शनिवार को विभिन्न छात्र संगठनों से जुड़े विद्यार्थियों ने रिज़ल्ट्स में देरी,नोकरियों में कथित भ्र्ष्टाचार ,जातीय भेद सहित विभिन्न मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रांगण में जमकर बवाल काटा। इसके बाद गुस्साए छात्र सड़कों पर नारेबाजी करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल के आवास पर पहुंचे और अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा।वही दूसरी ओर डॉ आंबेडकर छात्र संघ से जुड़े सुधीर ,सुरेंद्र व अनूप सहित अन्य छात्रों की ओर से पुलिस अधीक्षक को उप कुलपति के खिलाफ जातीय भेद को लेकर पिछले दिनों दी गई शिकायत के बाद उप पुलिस अधीक्षक अजायब सिंह ने तलब किया मगर उप कुलपति की बजाय उनका पी ए धर्मवीर सिंह जांच में शामिल हुआ।
टीम सुमित मेहता, शहीद-ए-आजम स्टूडेंट एसोसिएशन व अन्य छात्रों एकत्रित होकर चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में बवाल काट रहे विद्यार्थियों के बीच विवि के रजिस्ट्रार राजेश बांसल पहुंचे ओर विद्यार्थियों से कहा कि 15 दिन के अंदर-अंदर आपकी सारी समस्याओं का समाधान कर दिया जाएगा,इसके बाद प्रदर्शनकारी छात्र प्रवीण अत्री एवं सुमित मेहता की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए सांसद आवास के लिए रवाना हो गए।
छात्र नेता सुमित मेहता ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ काफी दिनों से वे आंदोलन कर रहे हैं, जिसके तहत सभी सामाजिक संगठनों, पक्ष व विपक्ष के राजनीतिक संगठन प्रतिनिधियों को मांग पत्र सौंपने का कार्य किया है, लेकिन उसके बावजूद भी हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। आंदोलनकारी छात्रों ने आज मजबूरन चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में प्रशासन का घेराव कर आगे आंदोलन करने की चेतावनी दी है। गुस्साए विद्यार्थियों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी करते हुए सरकार के प्रति रोष प्रकट किया है।
इस मौके पर छात्र नेता अजय कुमार एवं प्रिंस सोनी ने ने कहा कि जल्द जल्द सरकार हमारी समस्या का समाधान करें नहीं तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदार हरियाणा सरकार होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जिस तरह दरकिनार किया जा रहा है, उसी तरह हम सरकारों को चुनाव के समय नुकसान पहुंचाने का कार्य करेंगे। विश्वविद्यालय को लूटने वाले कुलपति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करे, जो सैकड़ों विद्यार्थियों का भविष्य खराब कर रहे हैं।
इस मौके पर रवि बालासर, अजय कुमार, विशाल, रिसपाल गिल, अजय, अमनदीप, सोनी, आजाद कुमार, जितेंद्र जोगी, शिक्षा चौधरी, सतवीर, अजय पाल कड़वासरा, अमन देहडू, जतिन डूडी, विशाल, गौरव, शेखर साहनी, लखविंदर, विनोद कुमार, नवीन, विकास, मनोज, अभी, शिव, संजय, गुरदीप सिंह भी उपस्थित रहे।
सांसद सुनीता दुग्गल को मांग पत्र सौंपाते हुए छात्रों ने कहा कि अगर हमारी समस्या पर संज्ञान लें नहीं तो आने वाले समय में युवा सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे। सरकार गठबंधन का हवाला देते हुए अपना पल्ला झाड़ लेती है। आज सरकार जो विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कर रही है, कल वही विद्यार्थी सरकार को उसी की भाषा में जवाब देंगे।