स्वास्थ्य
वायु सेना 12 विंग ने “हर घर आंगन योग” विषय पर 9वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया

चंडीगढ़ l भारतीय वायु सेना,12 विंग द्वारा वायु सेना स्टेशन चंडीगढ़ में आज नौवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (आईडीवाई) मनाया गया। थीम के अनुरूप वायु योद्धाओं और उनके परिवार के सदस्यों के घरों के आंगन में योगाभ्यास किया । इसमें स्टेशन कर्मियों की व्यापक भागीदारी रही। योग प्रशिक्षित वायु योद्धाओं ने भी सामान्य योग प्रोटोकॉल क्रम का पालन करते हुए संयुक्त योग कार्यक्रम आयोजित किया। योग प्रशिक्षक श्री राहुल यादव और श्री सागर पारिख ने योगाभ्यास के महत्व और स्वास्थ्य लाभों पर एक प्रारंभिक वार्ता की। इस आयोजन में विभिन्न ‘योग क्रिया’, ‘संकल्प’, ध्यान और अभ्यास शामिल थे।