CrimeEducationJobs & Carrier

विशेष अभियान के तहत बिना नम्बर प्लेट वाहनों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी भिवानी पुलिस : पुलिस अधीक्षक भिवानी ।

 

सभी वाहन चालक अपने वाहनों पर सरकार द्वारा निर्धारित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट अवश्य लगाएं।

श्री नितीश अग्रवाल IPS पुलिस अधीक्षक भिवानी श्री नितीश अग्रवाल भा०पु०से० ने कहा है कि भिवानी पुलिस विशेष अभियान के तहत बिना नम्बर प्लेट और त्रुटिपूर्ण नम्बर प्लेट लगे वाहनों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि अक्सर देखने को मिलता है कि चोरी, छीना झपटी और लूट जैसे गंभीर अपराधों में ऐसे वाहनों का प्रयोग किया जाता है जिनमें नंबर प्लेट नहीं होती है। अगर नंबर प्लेट होती भी है तो उसमें कुछ ना कुछ त्रुटि होती है। ऐसे में अब इस तरह के वाहनों की रोकथाम के लिए भिवानी पुलिस ने एक विशेष चैकिंग अभियान चलाया है। जिसके तहत पुलिस वाहनों की जांच कर उनके खिलाफ नियमनुसार कार्रवाई कर ऐसे वाहनों जब्त करेगी।

पुलिस ने आज अभियान के पहलें दिन बिना नम्बर प्लेट, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट सहित ट्रैफिक नियमो की अवहेलना पर वाहन चालकों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए है।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करके कार या बाइक चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, अंडर एज ड्राइविंग, बिना हेलमेट, गलत लेन में ड्राइविंग, गलत दिशा में ड्राइविंग, ओवर स्पीड, बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाने और गलत जगह पार्किंग करने वालों के खिलाफ भी पुलिस विशेष अभियान के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने आमजन से अपील की है कि सभी लोग अपने वाहनों पर निर्धारित हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का ही प्रयोग करें और चेकिंग के दौरान सभी लोग पुलिस का सहयोग करें।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए कार्रवाई के निर्देश।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने बिना नंबर और त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों पर विशेष अभियान के तहत सभी थाना प्रबंधकों और चौकी प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह विशेष अभियान जिले भर में चलाया जाएगा। इस दौरान नंबर प्लेट की जांच की जाएगी। जिन वाहनों पर नंबर प्लेट में त्रुटि मिलेगी उन पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आमजन को ट्रैफिक नियमो की पालना के प्रति जागरूक भी किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button